ढाका: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा हुई है. रविवार की देर रात होम गार्ड (अंसार गुट) और छात्रों के बीच झड़प हो गयी. जिसमें 40 लोग घायल हो गए. दरअसल अंसार गुट पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रहा था. अंसार ग्रुप की मांग है कि उनकी नौकरी पक्की की जाए.
रविवार (25 अगस्त) को अंसार ग्रुप के कई सदस्य सचिवालय पहुंचे. उसने गेट बंद कर दिया. किसी भी सरकारी अधिकारी को बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई. छात्र संगठन के कुछ सदस्य भी अंदर कैद थे. उन्होंने फेसबुक के माध्यम से सैकड़ों छात्रों से सचिवालय आने की अपील की.
जब बड़ी संख्या में छात्र सचिवालय की ओर बढ़े तो वहां पहले से मौजूद अंसार गुट के सदस्यों से उनकी झड़प हो गई. छात्र ने आरोप लगाया कि अंसार ग्रुप बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के एजेंट के रूप में काम कर रहा है।