प्यार एक बेहद खुशनुमा अहसास होता है. पहले के समय में कई ग्रंथों में इस प्यार या प्रेम को पूजनीय कहा जाता था. लेकिन समय के साथ इस प्यार को लोगों ने बदनाम कर दिया. प्यार की जगह हवस और वासना ने ले ली. शायद यही वजह है कि प्यार के नाम पर धोखा मिलने के मामलों में भी काफी बढ़त देखी गई है. कई लोग प्यार का झांसा देकर कई मासूमों की लाइफ बर्बाद कर देते हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती से सामने आई.
बस्ती के दुबौलिया थाने में अचानक एक लड़की अपने पिता के साथ पहुंची. पिता का कहना है कि एक युवक ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ सात दिन तक रखा. अब वो उसे वापस उसके घर छोड़कर चला गया है. साथ ही शादी से भी इंकार कर रहा है. उसकी बेटी जहर खाने की धमकी दे रही है. ऐसे में लड़के को पकड़कर उसकी बेटी की जान बचाने की रिक्वेस्ट पिता ने पुलिस से की है.
सात दिन रहे साथ
लड़की के पिता ने बताया कि वो अपनी बेटी के साथ रहता है. 29 फरवरी को किसी काम से अपने पैतृक गांव गया था. इस दौरान गांव के ही एक लड़के ने उसके घर में आकर उसकी बेटी को बहलाया और शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर चला गया. साथ दिन तक लड़के ने उसकी बेटी को अपने साथ रखा. आठवें दिन वो उसे घर छोड़ गया. लड़की लड़के से शादी करना चाहती है लेकिन अब लड़का इंकार कर रहा है.
आत्महत्या की दी धमकी
लड़के द्वारा शादी से मुकर जाने की बात लड़की बर्दाश्त नहीं कर पाई. उसने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली. अपनी बेटी को खोने के डर से पिता तुरंत थाने आ गया और मामला दर्ज करवाया. अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. लड़के की तलाश की जा रही है ताकि पता चले कि सात दिन तक उसने लड़की को अपने साथ क्यों रखा था?
.
Tags: Ajab Gajab, Love affair, Love Stories, Shocking news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 10:56 IST