मुकुल सतीजा/करनाल: उड़ीसा के 66 साल के अभिराम का जज्बा देखते बनता है. नशे के खिलाफ मुहिम में वह घर से पैदल ही निकल पड़े. अभिराम ने बताया कि उन्होंने 2021 में यात्रा शुरू की थी. तब कोरोना का समय था, जिसके कारण वह वापिस घर चले गए और उस दौरान वह भूटान, नेपाल और चाइना बॉर्डर तक गए थे. लेकिन, अब उन्होंने एक बार फिर पदयात्रा शुरू की है. इस बार वह कन्याकुमारी से कश्मीर गए और अब कश्मीर से कन्याकुमारी की ओर जा रहे हैं.
अपनी यात्रा के दौरान करनाल पहुंचे अभिराम ने Local 18 को बताया कि वह पहले बिजली विभाग में काम करते थे, लेकिन अब वह रिटायर हो चुके हैं. अपनी इस यात्रा का खर्च वह पेंशन से ही करते हैं. जब उन्होंने अपनी पहली यात्रा 2021 में शुरू की थी, तब उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. क्योंकि, वह एक संदेश लेकर घर से निकले थे. लेकिन वह रोजाना फोन से अपने घर बात किया करते हैं.
परिवार कर रहा इंतजार
अभिराम ने बताया कि यह यात्रा कोरोना के चलते बंद कर दी थी, लेकिन अब फिर से उन्होंने 2023 में पैदल यात्रा शुरू की और अब तक वह कन्याकुमारी से कश्मीर और कश्मीर से करनाल तक 6600 किलोमीटर चल चुके हैं. उन्हें 11 महीने का समय लग चुका है. इसके बाद वह कन्याकुमारी जाएंगे और वहां से अपने घर वापिस उड़ीसा की ओर जाएंगे. इन सबमें अभी उन्हें 8 से 9 महीने का समय और लगेगा. अभिराम के परिवार में उनकी बीवी है 1 बेटा है. 2 बेटियां भी हैं, जो घर पर उनका इंतज़ार कर रही हैं.
.
Tags: Karnal news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 19:29 IST