Search
Close this search box.

52 बीघा में फैला है 16 कुओं वाला यह तालाब, मान्यता! नहाने मात्र से मिलता है संतान प्राप्ति का सुख- This pond with 16 wells is spread over 52 bighas, Manyata! One gets the happiness of having a child just by taking a bath

मधुबनी जिला के बसोपट्टी प्रखंड में स्थित 52 बीघा में एक तालाब फैला है, जिस तालाब को बबन्देय तालाब के नाम से जाना जाता है. इस तालाब के अंदर 16 कुआं भी हैं, ऐसा ग्रमीण बताते हैं. यह तालाब अपने आप में आसपास बहुत अधिक विख्यात है, यहां नहाने मात्र से मुक्त हो जाते हैं सभी कष्ट, साथ ही संतान की प्राप्ति होती है.

बबन्देय तालाब (पोखर) की क्या कहानी
एक ग्रामीण लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि बबन्देय तालाब आज नहीं लगभग हजारों वर्ष पहले से है, इसे हमने नहीं हमारे बाबा-दादा के जमाने से भी पहले से यहां स्थित है लगभग हजार वर्ष से भी अधिक से यहां पर यह तालाब स्थित है. इस तालाब के अंदर 16 कुआं मौजूद है साथ ही इस तालाब की पानी कभी नहीं सूखती है. इसकी खुदाई बहुत गहराई से हुई है.

क्या है मान्यता
मान्यता यह है कि जिसको भी संतान की प्राप्ति नहीं होती वो इस तालाब में नहाये तो उसकी मन्नत पूरी हो जाएगी. इसके साथ ही यहां का जल भी शुद्ध है. यहां स्नान करने मात्र से व्यक्ति के सारे कष्ट, दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं. लोग इस तालाब में पूजा-अर्चना करते हैं.

बता दें कि पूर्व में इस तालाब से लोगों को कीमती सामान भी मिल जाता था. आस पास के लोग यह भी बताते हैं कि इसकी खुदाई देवी के भेजे गए दैत्यों द्वारा की गई. यहां के लोग खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं. इसके साथ ही वह विशेष अवसरों पर तालाब में स्नान जरुर करते हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Madhubani news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool