50W स्पीकर वाले TV की मार्केट में धूम, साउंड ऐसा कि भूल जाएंगे सिनेमा हॉल जाना, कीमत एकदम मामली

Vu टेलीविज़न ने भारत में Vu सिनेमा टीवी 2024 एडिशन लॉन्च किया है. नया लॉन्च किया गया Vu सिनेमा टीवी 2024 एडिशन दो साइज़ में आता है, जिसमें 43-इंच और 55-इंच शामिल है. इन टीवी में खास 50W का ट्यूब स्पीकर मिलता है, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि यह बेस्ट साउंड क्लैरिटी के साथ आता है.  नया लॉन्च किया गया Vu सिनेमा टीवी दो साइज़ में आता है. 45-इंच Vu सिनेमा 43 इंच टीवी की कीमत 25,999 रुपये और इसके 55-इंच टीवी की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. ये दोनों वेरिएंट फ्लिपकार्ट और पूरे भारत के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं.

इसके स्पीकर यूज़र को हाई क्वालिटी वाला साउंड का एक्सपीरिएंस मिलेगा. नए टीवी की एक खास बात ये भी है कि इसमें एयरप्ले कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है, जो iPhone यूज़र्स को टीवी पर अपनी कंटेंट को दिखाने की अनुमति देता है. आइए जानते हैं नए लॉन्च किए गए टीवी में क्या खासियत है.

ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल!

नए Vu सिनेमा टीवी 2024 में 400nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 4K IPS डिस्प्ले मिलता है. ये यूज़र्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरिएंस का अनुभव देता है. ऑडियो के तौर पर इसमें नए 50W ट्यूब स्पीकर मिलते हैं, जो टीवी के पीछे की तरफ से जुड़े होते हैं और सही डायलॉग क्लैरिटी देने में मदद करते हैं.

इसमें वॉयस सर्च फीचर भी दिया गया है, और रिमोट कंट्रोल में पॉपुलर ऐप्स के लिए शॉर्टकट भी दिए गए हैं. रिमोट में ‘मूवीज़’ लेबल वाली एक हॉटकी भी है जिसमें एक ही जगह पर अलग-अलग प्लेटफार्म से फिल्मों की एक लिस्ट है ताकि इसे यूज़र्स द्वारा आसानी से एक्सेस किया जा सके.

टीवी में डॉल्बी ऑडियो एन्हांसमेंट भी है. Vu सिनेमा टीवी वेब OS पर काम करता है, और इसमें 1000 से ज्यादा ऐप्स मिलती हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और अन्य जैसे पॉपुलर ऐप शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कटे हुए चार्जर के तार से फोन चार्ज करना सही होता है या गलत? सच से अनजान हैं 90% लोग

टीवी में टू वे ब्लूटूथ ऑप्शन भी हैं जो यूज़र्स को टीवी पर अपने स्मार्टफोन की प्लेलिस्ट सुनने की अनुमति देते हैं. इसमें डुअल-बैंड वाईफाई क्षमताएं भी हैं. इसके अलावा इसमें बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए ALLM के साथ गेम मोड और MEMC के साथ TruMotion भी मौजूद है.

Tags: Amazon, TV

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool