जबलपुर: जबलपुर का मुख्य रेलवे स्टेशन में फिलहाल भेड़ाघाट और संगमरमर वादियों का नजारा बाहर से दिखाई देता है. लेकिन रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट के बाद एक और डिजाइन तैयार की गई. जिसे रेल मंत्री के पास भेजा गया. लेकिन रेल मंत्री को यह ड्राइंग पसंद नहीं आई. लिहाजा नई डिजाइन तैयार की गई. अब मध्य प्रदेश का जबलपुर रेलवे स्टेशन कहीं न कहीं मंदिर के स्वरूप में नजर आएगा. जिसे रेल मंत्री ने पसंद कर लिया हैं. आगामी 50 साल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन को तैयार किया गया है. उम्मीद है की जून के अंत तक बोर्ड की भी स्वीकृति मिल जाएगी.
रेलवे बोर्ड ने जबलपुर के रेलवे स्टेशन को विकसित करने में करीब 500 करोड़ रुपए का बजट तय किया है. हालांकि अभी स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने का काम शुरू होने में वक्त लगेगा. गौरतलब है विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन सांसद और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और मंडल के महाप्रबंधक सहित डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन की डिजाइन फाइनल कर रेलवे बोर्ड को भेजी थी. लेकिन यह डिजाइन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पसंद नहीं आई. लिहाजा अब नई डिजाइन पर मोहर लगाई गई हैं.
अब स्टेशन मंदिर के गुंबदनुमा की तरह दिखेगा
रेलवे ने डिजाइन के तौर पर दो डिजाइन तैयार की थी. जिसमें पहली डिजाइन सभी को पसंद आई थी. जिसमें डायमंड का आर्किटेक्चर दिखाई दे रहा था. जिसे बोर्ड को भेजा गया था. जानकारी के मुताबिक यह डिजाइन रेल मंत्री को पसंद नहीं आई. उनका कहना था यह डिजाइन शहर की लोककला को बयां नहीं कर रही है, जबकि दूसरी डिजाइन में मंदिर के गुंबदनूमा डिजाइन थी. जिसे रेलमंत्री ने प्राथमिकता दी. 50 साल की संभावनाओं को देखते हुए इस डिजाइन पर अमल करने को कहा. हालांकि अभी भी इस डिजाइन को फाइनल स्वीकृति नहीं मिली है. उम्मीद है जून अंत तक इस डिजाइन को स्वीकृति मिल जाएगी.
स्टेशन पुनर्विकास में इन कार्यों का है प्रावधान
रूफ प्लाजा का प्रावधान, एक्जीक्यूटिव/वीआईपी वेटिंग लाउंज का प्रावधान, सभी प्लेटफॉमों पर शेल्टर का प्रावधान, पार्किंग की शानदार व्यवस्था, प्रस्थान ब्लॉक, आगमन ब्लॉक, रूफ प्लाज़ा में लिफ्ट, एस्केलेटर्स, आगमन ब्लॉक एवं प्रस्थान ब्लॉक में चौड़े फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण, हरित क्षेत्र का प्रावधान, रूफ प्लाज़ा में वाणिज्यिक उपयोग हेतु स्थान का प्रावधान, वाणिज्यिक विकास के लिए स्टेशन भवन में स्थान का प्रावधान.
Tags: Indian Railway news, Jabalpur news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 19:20 IST