मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बीती 9 मार्च को गाड़ी सहित लापता हुए दोनों युवकों के शव बुधवार को बरामद हो गए हैं. इनकी गाड़ी सनाऊगी के समीप सतलुज नदी (Satluj River) के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.घटना में पांचवे दिन एनडीआरएफ (NDRF) व दमकल विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गाड़ी सहित सतलुज नदी से बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों के परिजनों ने 9 मार्च को थाना करसोग में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस ने छानबीन के दौरान युवकों की मोबाइल लोकेशन से दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में सफलता लगी. इस पर कुमारसैन पुलिस की सहायता से तलाशी अभियान शुरू किया. गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिलने पर 12 मार्च को दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया था, लेकिन सफलता न मिलने पर एनडीआरफ को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद एनडीआरफ व दमकल विभाग की टीमों ने बुधवार को तलाशी के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया और सतलुज नदी में जलमग्न हुई गाड़ी के अंदर से दोनों युवकों के शवों को गाड़ी से बरामद किया गया.
दोनों युवकों की पहचान रजत कुमार (24) पुत्र जयकृष्ण गांव द्राकली और भीष्म (29) सालपुत्र मेहर सिंह गांव द्राकली सेरी बंगलों करसोग के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी करसोग साई दत्तात्रे वर्मा ने की है. गुरुवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को परिजनों की सौंप दिए जाएंगे.
.
Tags: Himachal Government, Himachal news, Himachal Police, Jamuna River, Mandi City, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 08:37 IST