चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार में महिंद्रा कार शोरूम में सोमवार को तीन लोग पहुंच कर अंधाधुंध दर्जन राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगते हुए शोरूम के पास एक नोट छोड़ा. यह घटना दोपहर में हुई है. घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो मे दिख रहा है कि तीन बदमाश शोरूम के पास आते हैं, जिनमें से दो ने अपना चेहरा ढका हुआ था. पुलिस के अनुसार, बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे.
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने मालिक से 5 करोड़ रुपये की मांग करते हुए एक नोट छोड़ा है. शोरूम से भागने के दौरान उन्होंने बाहर हवा में गोलियां चलाई. हिसार पुलिस के इंस्पेक्टर रिसाल सिंह ने फोन पर पीटीआई को बताया कि अज्ञात बदमाशों के किसी गैंग के सदस्य हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कर्मचारियों से शोरूम के मालिक से पैसे का इंतजाम करने की घमकी दी है. पुलिस ने बाताया कि मामले की जांच की जा रही है.
मई 2023 में पुलिस ने हिसार के एक मशहूर रेस्टोरेंट मालिक से 10 करोड़ रुपए मांगने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उस घटना में भी एक आरोपी ने काउंटर पर कागज रखकर पैसे मांगे थे और धमकी दी थी कि अगर दो दिन में पैसे नहीं दिए तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. आरोपी मौके से भाग गए थे. बाद में पुलिस ने उन्हें राजस्थान से गिरफ्तार किया गया.
सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा. भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ हैं और जनता असुरक्षित है. क्या यही भाजपा के अच्छे दिन हैं? उन्होंने कहा, ‘राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 24:03 IST