हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं.
बिहार को 12800 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
पटना/बेतिया. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पांच दिन के भीतर दूसरी बार बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी ने और एनडीए के नेताओं ने बड़ी तैयारी की है. पीएम की सभा में सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के अन्य नेता शामिल होंगे. पीएम मोदी बिहार को बड़ी सौगात देंगे और इस क्रम में 12800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आज के दौरे के शेड्यूल के अनुसार, कोलकाता में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कने के बाद वे बारासात में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर ढाई बजे बिहार के बेतिया पहुंचेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी यहां सबसे पहले 8700 करोड़ से अधिक की रेल सड़क पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे. इससे बिहार और पड़ोसी देश नेपाल में खाना पकाने के लिए स्वस्थ ईंधन मिल पाएगा. इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल को भी पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे.
बिहार की विभिन्न सड़क परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी जिन सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें एनएच 28 ए पर दो लेन का बना पिपरा कोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड और एनए 104 पर दो लेन का बना शिवहर-सीतामढ़ी खंड शामिल है. प्रधानमंत्री गंगा निर्माण सहित एनएच 19 बाईपास के बाकरपुर-मानिकपुर खंड को चार लेन बनाने की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. कुल मिलाकर आज पीएम मोदी 12800 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं.
सिक्योरिटी के लिए भारत-नेपाल बॉर्डर को सील किया गया
प्रधानमंत्री के बेतिया आगमन को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. पीएम मोदी की सभा स्थल पर जाने वालों को सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा. सभा स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में 916 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. बेतिया अरेराज मुख्य पद के सर्किट हाउस से लेकर पर्वत स्कूल तक सामान्य यातायात पूरे दिन बंद रहेगी. यह नियम संध्या 6 बजे तक लागू रहेगा. इसको देखते हुए ही आम लोग अपने बाहर निकलने का प्रोग्राम बनाएं.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Champaran news, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 07:51 IST