48 trains cancelled due to non interlock work see list – News18 हिंदी

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत बोनाकालू, चिंताकानी एवं पंडीलापल्ली स्टेशनों पर रेलवे ने तीसरी लाइन के नान इंटरलॉक कार्य के कारण 48 ट्रेनों को रद्द किया है.इसके साथ ही 42 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. इससे बैतूल स्टेशन से गुजरने वाली 12 ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी. वहीं 3 ट्रेनों का रूट बदला गया है.

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने लोकल 18 से कहा कि ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर-कोचुवेली 28 अप्रैल 2, 3, 5, 9, 16 एवं 17 मई को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन क्रमांक 12512 कोचुवेली- गोरखपुर 28 एवं 30 अप्रैल एवं 1, 5, 7, 8, 15, 19, 21 मई को रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 12521 बरौनी-एर्नाकुलम 29 अप्रैल, 6 एवं 20 मई, ट्रेन क्रमांक 12522 एर्नाकुलम-बरौनी 3,10 एवं 17 मई, ट्रेन क्रमांक 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन ट्रेन 1, 3, 8, 15 एवं 17 मई, ट्रेन क्रमांक 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी 29 अप्रैल 4, 6, 18 एवं 20 मई को रद्द रहेगी.

तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन ट्रेन रद्द
ट्रेन क्रमांक 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन ट्रेन 30 अप्रैल और 7, 14, 21 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन तिरुवनंत पुरम 3 एवं 17 मई, ट्रेन संख्या 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 4 एवं 18 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुल 30 अप्रैल एवं 7 तथा 21 मई, ट्रेन नंबर 22645 इंदौर-कोचुवेली ट्रेन 28, 30 अप्रैल एवं 5, 7 एवं 20 मई, ट्रेन संख्या 22646 कोचुवेली-इंदौर 30 अप्रैल 2, 7, 9 एवं 18 मई को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का रूटपरिवर्तित
उन्होंने कहा कि ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन अपने प्रॉपर रूट बल्लाहरशाह, नागपुर के बजाय अपने परिवर्तित मार्ग रायपुर, नागपुर से 29 अप्रैल 3, 6, 10, 17 एवं 20 मई को आएगी. वहीं ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम अपने प्रॉपर रूट नागपुर, बल्लाहरशाह के बजाय अपने परिवर्तित मार्ग नागपुर, रायपुर से होकर 28 अप्रैल 1, 5, 8, 15 एवं 19 मई को जाएगी. जबकि ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई-जम्मू तवी 9 मई से 20 मई तक तथा ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मूतवी-चेन्नई 20 मई को अपने परिवर्तित मार्ग से जाएगी.

शुरू होगी विशेष ट्रेन
अशोक कटारे ने आगे कहा कि एर्नाकुलम से नई दिल्ली एवं नई दिल्ली से एर्नाकुलम के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का बैतूल में स्टॉपेज होगा. ट्रेन क्रमांक 06071 एर्नाकुलम से नई दिल्ली यह ट्रेन 7 ट्रिप में चलेगी. बैतूल स्टेशन पर इसका आगमन 02:46 एवं प्रस्थान 2:48 होगा. यह ट्रेन प्रति रविवार 21, 28 अप्रैल एवं 5, 12, 19, 26 मई तथा 2 जून को आएगी. वहीं ट्रेन क्रमांक 06072 नई दिल्ली से एर्नाकुलम के लिए 7 ट्रिप में चलेगी. यह ट्रेन बैतूल स्टेशन पर प्रति सोमवार 19 बजे आएगी एवं प्रस्थान 19:2 पर होगा. यह ट्रेन 22, 29 अप्रैल एवं 6, 13, 20 एवं 27 मई तथा 6 जून को आएगी.

Tags: Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Train 18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool