45 डिग्री की गर्मी को मात दे रहा जमशेदपुर का ये वाटर पार्क, खूब लग रही भीड़, इतने का है टिकट

जमशेदपुर. इतने सालों में पहली बार झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर में भीषण गर्मी पड़ी है. यहां पर 44 से 45 डिग्री के बीच तापमान गया है. लोगों के घरों के एसी और कूलर भी पस्त हो जा रहे हैं. ऐसे में लोग ठंडक की तलाश में जमशेदपुर के Splash Zone वाटर पार्क की ओर रुख कर रहे हैं.

यहां आपको खूब सारे आकर्षक झूले के साथ एक बड़ा वाटर पार्क भी मिलेगा. यहां पानी में आप खूब सारी मस्ती कर सकते हैं. मैनेजर पीके बनर्जी ने Local 18 को बताया कि पार्क सुबह 11 से शाम 7 बजे तक खुली रहती है. यहां पहले 500 रुपए टिकट तय किया गया था. इस गर्मी को देखते हुए टिकट में 40 प्रतिशत की छूट दी गई है. अब कीमत 300 रुपए है.

कई सारे झूले भी
झूले में आपको पैडल बोट, मून रैकर, पायरेट शिप, ट्विस्ट न टर्न, स्ट्राइकिंग कार, वाटर कोस्टर, वोर्टेक्स, चिल्ड्रन कॉर्नर, बुल राइड, फ्लाइंग कार, त्रांपोलिन, बाउंसी उपलब्ध है. इसके अलावा वाटर पार्क में लोगों के लिए डांसिंग वेव पूल, रेन डांस, वाटर कोस्टर वाटर जंपिंग वा अन्य मौजूद है.

पब्लिक भी बहुत खुश
अपने परिवार के साथ वाटर पार्क आई सुधा सिंह ने बताया कि आज पहली बार वाटर पार्क आई हैं. उनके सोच से भी ज्यादा मजा आ रहा है. वहीं, टेल्को से आए मोहित और उनके दोस्तों ने बताया कि उन लोगों का सबसे पसंदीदा रेन वाटर डांस है, लोगों को यह समय का पता नहीं चलता है.

Tags: Jamshedpur news, Local18, Water Park

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool