फरीदाबाद: शहर के पूरी प्राणायाम सोसाइटी में मामा के पास रहकर UPSC की तैयारी करने वाले विभांशु कुमार ने आखिरकार सफलता हासिल कर ही ली. दरअसल, विभांशु बिहार के रहने वाले हैं और फरीदाबाद में अपने मामा-मामी के पास रह कर तैयारी कर रहे थे. विभांशु को UPSC 2023 के परिणाम में 772वीं रैंक हासिल हुई है.
विभांशु का कहना है कि जब एग्जाम देने के बाद कोई अभ्यर्थी रिजल्ट चेक करता है और परिणाम में ‘नॉट फाउंड’ लिखकर आता है तो वह अभ्यर्थी पूरी तरह से टूट जाता है. उस वक्त उसे परिवार ही संभाल सकता है. मैं इस अनुभव से चार बार गुजर चुका हूं. पांचवें अटेम्प्ट में मुझे इस बार जाकर सफलता मिली है. मैंने कभी हार नहीं मानी और लगा रहा.
जानता नहीं था क्या है IAS
विभांशु ने बताया कि पूरे साल जी तोड़ मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं. ,लेकिन इसमें उनके परिवार वालों का बहुत सहयोग रहा है. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि ग्रेजुएशन करने तक उनको नहीं पता था कि IAS क्या होता है, लेकिन कुछ और लोगों से उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने इसकी पढ़ाई शुरू कर दी.
टूटा तो परिवार ने संभाला
विभांशु ने बताया कि पहले भी यूपीएससी का पेपर दिया था, लेकिन सफल नहीं हो पाए. कई बार ऐसा समय भी आया कि वह अंदर से टूट गए और उन्होंने पढ़ाई छोड़ने तक का निर्णय ले लिया था. लेकिन, उनके परिवार वालों ने इस असमंजस की घड़ी में उन्हें मोटिवेट किया और वह दोबारा से अपने लक्ष्य की ओर निकल पड़े.
5वें प्रयास में एग्जाम क्रैक
आगे बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. पहले अपनी बुआ के घर रहे, जिसके बाद मामा के घर आ गए. यहां पर रह कर उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया, जिसके बाद 4 बार असफल हुए. 5वें प्रयास में एग्जाम क्रैक किया. बताया कि पिछले साल मेंस की तैयारी कर रहे थे, तभी माता का देहांत हो गया था. ठीक 1 महीने बाद ही मेंस का एग्जाम था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और परीक्षा दी.
.
Tags: Faridabad News, Local18, Success Story, UPSC results
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 19:21 IST