हाइलाइट्स
प्रथम चरण की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के बाद तेजस्वी यादव ने जीत का दावा किया.
तेजस्वी यादव ने कहा-पहले चरण में कोई लड़ाई नहीं है और चार जून को नतीजा चौंका देगा.
पटना. बिहार में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तेजस्वी यादव ने अब दूसरे चरण की संसदीय सीटों पर फोकस कर दिया है. इस क्रम में आज वह भागलपुर, कटिहार और पीरपैंती में जनसभा करेंगे. इस दौरान तेजस्वी के साथ मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे. इस बीच बिहार की चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण के मतदान के बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि पहले चरण में कोई लड़ाई नहीं है और बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वालों ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. बिहार की तथाकथित डबल इंजन सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में है और दूसरा अपराध में है. राजद नेता ने कहा, भाजपा वालों ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. इन लोगों ने 17 साल में कुछ नहीं किया, लेकिन हमने 17 महीने में कर दिखाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कई बार कहा है कि बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा और यह चार जून को आपलोग देख लीजिएगा.
इससे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, प्रथम चरण के मतदान के बाद पूर्णत: स्पष्ट हो गया है कि जनता इंडिया को जीता रही है. पहले चरण में ही BJP के पार के नारे को पढ़ा जाए, क्योंकि जनता ने इनकी उल्टी गिनती शुरू कर दी है. किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, छात्रों, महिलाओं, खिलाड़ियों एवं नौकरी, रोजी-रोटी, संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता वोट की चोट से हरा रही है.
बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ. पहले फेज में बिहार में 6,097 पोलिंग बूथ पर वोट डाले गए और 4 सीटों पर शाम छह बजे तक कुल 48.37 प्रतिशत मतदान हुआ. गया में सबसे ज्यादा 52 और नवादा में सबसे कम 41.50 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, औरंगाबाद और जमुई में 50 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद में 53.63, गया में 56.16, नवादा में 49.33 और जमुई में 55.21 प्रतिशत मतदान हुआ था, यानी 2019 के लोकसभा चुनाव के मतदान की तुलना में 5 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.
.
Tags: Chief Minister Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, RJD leader Tejaswi Yadav, Tejaswi yadav
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 10:18 IST