कोडरमा: गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में बिजली कटौती बढ़ जाती है. ग्रिड पर अधिक लोड पड़ने के कारण पावर कट की समस्याएं बढ़ जाती है. दूसरी, तरफ कोयले की कमी के कारण भी देश के हर राज्य में भारी बिजली कटौती हो रही है. ऐसे में बेहतर विकल्प के तौर पर सोलर पैनल की लोकप्रियता पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है. सोलर पैनल की क्षमता के अनुसार इससे बनने वाली बिजली से सभी प्रकार के उपकरणों को चलाया जा सकता है.
एक बार इन्वेस्टमेंट और वर्षों तक नि:शुल्क बिजली
सोलर पैनल एक्सपर्ट राजा वर्मा ने लोकल 18 से विशेष बातचीत में बताया कि सोलर पैनल का उपयोग कर कोयला पर विद्युत उत्पादन को लेकर जो हमारी निर्भरता है, उसे कम किया जा सकता है. इससे हमें आर्थिक लाभ के साथ पर्यावरण को भी प्रदूषण मुक्त बनाए रखने में हमारी भागीदारी होगी. उन्होंने बताया कि सोलर सिस्टम लगाने में एक बार पूंजी लगती है और कई वर्षों तक लोग नि:शुल्क इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सोलर पैनल उपयोग करने के कोई दुष्परिणाम भी नहीं है. सोलर पैनल के उपयोग से लोग बिजली बिल के झंझट, लो वोल्टेज की समस्या, विद्युत आपूर्ति में बाधा की समस्या आदि से निजात पा सकते हैं.
35 हजार में पूरे घर के लिए करा सकते हैं सोलर सिस्टम इनस्टॉल
उन्होंने बताया कि एक सामान्य घर के लिए एक किलोवाट लोड क्षमता के लिए 30 से 35 हजार रुपए के बीच में सोलर पैनल के पूरे सिस्टम को इंस्टॉल किया जा सकता है. जिसमें सोलर पैनल, बैटरी और इनवर्टर शामिल है. सौर ऊर्जा से घर के बल्ब, पंखे, टीवी एवं वाशिंग मशीन को चलाया जा सकता है. जबकि एयर कंडीशनर चलाने के लिए 3 से 4 किलोवाट क्षमता की सोलर पैनल लगाना होगा. जिसमें तकरीबन एक लाख रुपए तक की खर्च आती है. उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा से आज कई बड़े भवनों में लिफ्ट का संचालन, ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के लिए सोलर पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 12:11 IST