33 वर्षीय एक्ट्रेस ने पर्दे पर की दमदार वापसी, 4 साल से थीं गायब, बोलीं- ‘मैं काम की भीख नहीं मांग रही थी …’

नई दिल्ली.  निया शर्मा टीवी और ओटीटी का जाना-माना नाम हैं. कभी छोटे पर्दे पर आदर्श बहू बन दर्शकों का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस ओटीटी पर ग्लैमर का तड़का लगा भी खूब सुर्खियों बटोर चुकी हैं. वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ से ओटीटी डेब्यू कर निया शर्मा ने टीवी से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस बीते 4 साल से छोटे पर्दे से दूर थीं, लेकिन अब उन्होंने सुपरनेचुरल सीरियल ‘सुहागन चुड़ैल’ से पर्दे पर दमदार वापसी कर ली है. इस सीरियल में निया शर्मा कभी न देखे गए अंदाज में दिख रही हैं.

4 साल तक टीवी से दूर रहने के बाद अब सुपरनेचुरल सीरियल से वापसी करने के बारे में निया शर्मा कहती हैं कि उन्हें छोटे पर्दे पर कई ऑफर्स मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने काम से थोड़ा लंबा ब्रेक ले लिए था. वह कहती हैं कि वह काम के लिए किसी से भीख नहीं मांग रही थीं. वह अपने करियर में उस मुकाम पर हैं जहां वह ब्रेक ले सकती थीं और उन्होंने ब्रेक लिया.

नहीं मिल रहा था दिलचस्प रोल
सीरियल ‘सुहागन चुड़ैल’ के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें टीवी पर कई सीरियल्स ऑफर हुए थे, लेकिन उन्हें कोई भी रोल कुछ खास पसंद नहीं आया था और इस वजह से उन्होंने काम नहीं किया. निया ने कहा, ‘मुझे कुछ खास रोचक काम नहीं मिला था, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि जब भी टीवी पर कोई नया शो आता है तो मेकर्स मुझे कॉल करते हैं’.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शो करना न करना अलग बात है, लेकिन वह किसी के पास जाकर ये नहीं कहती हैं कि उन्होंने ये शो रिजेक्ट किया वो शो रिजेक्ट किया. निया शर्मा के मुताबिक अब वह भले ही 4 साल बाद वापसी कर रही हैं, लेकिन उनका ये शो बेहद दिलचस्प है.

रियलिटी शो का रहीं हिस्सा
बता दें, बीते 4 साल में निया शर्मा ने भले ही किसी सीरियल में लीड रोल न निभाया हो, लेकिन इस बीच वह कई रियलिटी शोज का हिस्सा रही थीं. एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘नागिन 4’ में देखा गया था.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Nia Sharma

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool