31 मई से पहले हर हाल में कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ

जमुई. अगर आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी करवाई है, तो आपके लिए एक बेहद ही जरूरी खबर सामने आई है. इस महीने की आखिरी तारीख तक अगर आपने एक अत्यंत जरूरी काम नहीं किया तो आपका नाम इस बीमा की लिस्ट से हटा दिया जाएगा और प्रीमियम भुगतान के बावजूद भी आपको इस बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.

दरअसल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पॉलिसी को लेकर बैंक के द्वारा निर्देश जारी किया गया है. जिसके तहत 31 मई तक बीमा धारकों को हर हाल में यह काम कर लेना होगा. तय समय सीमा के अंदर यह काम पूरा नहीं करने वाले को बीमा योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

जानिए बीमा धारकों को करना होगा कौन सा काम
हर साल मई महीने में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम भुगतान करना होता है तथा इसे लेकर 31 मई तक की तारीख तय की गई है. 31 मई से पहले पहले तक सभी बीमा धारकों को अपने बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इसे लेकर वह अपने खाते में राशि उपलब्ध रखें ताकि बैंकों के द्वारा स्वतः ही उस राशि की कटौती कर ली जाए, या लोग चाहे तो बैंक शाखा जाकर भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है. अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तब उनकी पॉलिसी का लाभ उन्हें नहीं मिल सकेगा.

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही बीमा स्कीम है. जिसके तहत बीमा धारकों को दो लाख रुपए का पॉलिसी रिकवर मिलता है. किसी भी हालत में बीमा धारक की मृत्यु होने पर उन्हें 2 लाख रुपए तक दिए जाते हैं. 18 से 50 साल तक की आयु वर्ग के लोगों को योजना का लाभ दिया जाता है. जिसके लिए प्रत्येक वर्ष 15 से 30 मई के बीच बीमा धारकों को 436 रुपए का प्रीमियम भरना होता है. यही प्रीमियम तय समय पर नहीं भरने के कारण बीमा धारकों को इस पॉलिसी का लाभ नहीं दिया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 22:52 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool