जमुई. अगर आपके पास भी भारत सरकार का यह पहचान पत्र है, और आप इससे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं तो जल्दी करें. 30 जून से पहले पहले आप यह जरूरी काम कर लें नहीं तो आपका यह पहचान पत्र किसी काम का नहीं रह जाएगा. सरकार राशन कार्ड का ई केवाईसी करने के लिए आखिरी मौका दे रही है. अगर 30 जून तक कार्ड धारकों ने अपने कार्ड का केवाईसी नहीं करवाया तो उनका राशन कार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा. उन्हें सरकार की किसी योजनाओं का लाभ भी नहीं दिया जाएगा.
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सभी राशन कार्ड धारियों को केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. लोगों को केवाईसी करने का आखिरी मौका दिया गया है.
30 जून तक आखिरी मौका
30 जून के पहले राशन कार्ड की केवाईसी करवा सकते हैं. राशन कार्ड धारी अपने-अपने जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर ई पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर केवाईसी कर सकते हैं. पहले विभाग ने 15 जून तक का ही समय दिया था. इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.
कैसे करवाएं ई केवाईसी
लखीसराय जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा राशन कार्ड एक प्रकार का पहचान पत्र भी है. राशन उठाने के साथ-साथ एक दस्तावेज के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड के जरिए देश के गरीबों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराती है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस की दुकानों से सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में इसका ई केवाईसी करना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए कार्ड धारी अपने नजदीकी पीडीएस डीलर के पास जाकर ई पॉश मशीन पर अंगूठा लगवा कर केवाईसी कर सकते हैं. इस संबंध में सभी डीलरों को निर्देश दिए जा चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 20:51 IST