3-tourists-were-stranded-in-the-snow-police-arrived-like-angels – News18 हिंदी

कपिल / शिमला: सोशल मीडिया पर पुलिस और सैलानीयों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें, पुलिस पर्यटकों को बर्फबारी के बीच सही सलामत घर पहुंचाने के इरादे से पर्यटकों को 5 किलोमीटर पैदल चलकर बाहर निकाल रही है, ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला का है. जहां बर्फ़बारी के कारण तेलिंग नाला के पास तीन पर्यटक फंस गए थे. जिनमें से दो लुधियाना और एक चण्डीगढ के रहने वाले बताए जा रहे है. जिन्हें सिस्सू पुलिस ने बर्फ के बीच करीब 5 किलोमीटर पैदल चल कर अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक पहुंचाया.

रेस्क्यू किए गए 3 पर्यटकों ने पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया और पुलिस की खूब तारीफ की. एक पर्यटक ने तो पुलिस के पैर तक छू लिए, ये पहली बार नहीं हुआ है, जब हिमाचल पुलिस किसी के लिए फरिश्ता बनती दिखाई दी हो, हमेशा इसी तरिके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आज से पहले भी वायरल हो चुके हैं.

बर्फबारी में पुलिस का अहम योगदान
हिमाचल में 2023 मानसून में हुई तबाही के मंजर को कौन भूल सकता है, जब हिमाचल में करीबन 70 हज़ार पर्यटक फंस गए थे. उस समय भी पुलिस प्रशासन लोगों का सहारा बना था. चाहे घरो तक राशन पहुंचाने कई बात हो कही फंसे लोगों को निकालने की बात हो पुलिस हमेशा ख़डी रही थी. इसी तरह हर वर्ष बर्फबारी के दौरान पुलिस का अहम योगदान रहता है.

बर्फबारी के कारण कई सड़के बंद
वहीं बात करें हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण कई सड़के बंद हैं, जिस वजह से कई लोग अपने घरो तक नहीं पहुंच पा रहे है. कड़ी मशक्कत के बाद लाहौल स्पीति के केलांग से तेलिंग नाला तक के सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का काम पूरा किया गया है, केलांग से गोन्धला तक एक तरफा तथा गोन्धला से तेलिंग नाला तक दो तरफा फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग खुल गया है. जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए 10 मार्च से वाहनों की आवाजाही के लिए समय सारणी का निर्धारण किया है,जिला प्रशासन ने तेलिंग नाला से एटीआर नॉर्थ पोर्टल तक पैदल यात्रा अपने जोखिम पर यात्रा सुनिश्चित करने की दी हिदायत,पुलिस प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की दी है सलाह.

Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool