पूर्णिया. बिहार से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सा्मने आई है. मामला पूर्णिया जिला से जुड़ा है जहां के बरहरा कोठी थाना के ठाडी गांव में 3 साल के एक मासूम बच्चे कृष्ण कुमार की गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोसी महिला कंचन देवी पर लगा है. सूचना मिलते ही बड़हरा थाना प्रभारी संजय कुमार, धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महिला का अपने पड़ोसी से पहले से झगड़ा चल रहा था. कुछ दिन पहले बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इसी खुन्नस में आरोपी महिला कंचन देवी ने पहले तो गला दबाकर संतोष मंडल के पुत्र कृष्ण कुमार की हत्या कर दी फिर कुल्हाड़ी से उसका गला काटकर शरीर को दो टुकड़ों में कर दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने दो दिनों तक शव को अपने ही आंगन में ट्यूबवेल के पास छिपाकर गाड़ दिया.
जब शव से दुर्गंध आने लगा तो आरोपी महिला कंचन देवी और उनके पति बेचन मंडल ने बच्चे के शव को निकाल कर बांस की झाड़ी में दफनाने की कोशिश की तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया और महिला को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान उसका पति भाग गया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने महिला की जमकर पिटाई भी की. सूचना मिलते ही बडहरा थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ से आरोपी महिला कंचन देवी को छुड़ाकर थाने लाये जहां पुलिस उसे पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें उसके बेटा का पैर तोड़ दिया गया था. इसी खुन्नस में उसने अपने पड़ोसी के नाती 3 साल के बच्चे संतोष मंडल के पुत्र कृष्ण कुमार को अपने घर ले आई, जहां गला दबाकर और कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी फिर शव को छिपा दिया था. फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. जिस कुल्हाड़ी से महिला ने बच्चा की हत्या की थी कुल्हाड़ी भी बरामद हो गई है.
आरोपी महिला के कपड़ों पर खून के निशान भी पाए गए हैं. वहीं आरोपी महिला का पति बेचन मंडल फरार है. बताया जाता है कि संतोष मंडल का पुत्र कृष्ण अपने ननिहाल आया था जहां पड़ोसी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस आरोपी महिला के पति की गिरफ्तारी के लिए भी रेड कर रही है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Purnia news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 13:35 IST