पंकज सिंगटा/शिमला : निजी बस ऑपरेटर संघ शिमला 22 अप्रैल को हड़ताल पर रहेगी. 22 अप्रैल को शिमला शहर में कोई भी निजी बस नहीं चलेगी. निजी बस ऑपरेटरों की मांग है कि उन्हें वन मिनट ट्रैफिक प्लान से बाहर रखा जाए. वन मिनट ट्रैफिक प्लान के कारण सभी निजी बसें एक साथ हाल्टिंग प्वाइंट पर खड़ी हो जाती है, जिससे उन्हें अगले गंतव्य की टाइमिंग में मुश्किलें होती हैं. वे पहले भी इसे लेकर ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई भी एक्शन न होने पर उनके द्वारा 22 अप्रैल को बसों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
शिमला निजी बस ऑपरेटर संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि हम पहले भी सरकार से मिलते रहे हैं और ज्ञापन देते रहे है कि हमें वन मिनट ट्रैफिक प्लान से बाहर रखा जाए. इसके अलावा हमने 27 मार्च को भी एक अन्य ज्ञापन सौंपा था, जिसमें 3 मांगे रखी गई थी, लेकिन उस पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.
इस प्लान से निजी वाहनों को लाभ
प्रदीप शर्मा ने बताया कि वन मिनट ट्रैफिक प्लान से केवल निजी वाहनों को लाभ मिल रहा है. निजी वाहन में 1 या 2 लोग सफर करते है, लेकिन बसों में करीब 30 लोग सफर करते है और उन्हे भी अपने गंतव्य तक पहुंचना होता है.
बसों को 10 मिनट के लिए बनूटी या तारा देवी में रोका जाता है, उसके बाद 10 मिनट के लिए एमएलए क्रॉसिंग में रोका जाता है. इस कारण बस 20 मिनट देरी से स्टैंड पहुंचती है और अगले गंतव्य के लिए बस को खाली जाना पड़ता है. इससे बसों को सवारियां नहीं मिल रही है और हमें आर्थिक तौर पर भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
शिमला में प्रवेश नहीं करेगी बसें
22 अप्रैल को निजी बसें नगर निगम शिमला के क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगी. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी बसें नियमित सेवाएं देती रहेंगी. शिमला शहर में कुल 103 निजी बसें है, जो खुद को वन मिनट ट्रैफिक प्लान से बाहर रखने की बात कह रही है.
प्रदीप शर्मा ने बताया कि चौड़ा मैदान वाली सड़क से वाहनों की आवाजाही के कारण भी जाम लगता है. यह वीआईपी सड़क है, इस लिए यहां के ट्रैफिक को पहले छोड़ा जाता है, जिस कारण मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लगता है. इसे लेकर भी हम सरकार के समक्ष अपनी बात रखेंगे.
खबरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!
यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
https://news18.survey.fm/local18-survey
.
Tags: Shimla News
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 14:37 IST