Day: May 15, 2024

Fact Check: क्या सच में डीजल में परांठा बनाते हैं बबलू? ये है सच्चाई, ढाबे पर पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, मच गया हड़कंप चंडीगढ़. सोशल मीडिया पर डीजल वाला परांठा नाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस मामले में सच्चाई सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में पड़ताल की ह और ढाबे की चेकिंग की है. मामले में ढाबा चलाने वाले बबलू ने माफी भी मांगी है और परांठा के सच्चाई भी बताई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि यह परांठा डीजल में फ्राई होता है. जबकि ऐसा नहीं है. न्यूज18 की पड़ताल में सामने आया है कि यह वीडियो चंडीगढ़ के सेक्टर 22 की मार्केट में एक ढाबे का है. कुछ दिन पहले एक फूड ब्लॉगर ने इसे शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब ढाबा पर जाकर पड़ताल की और साथ ही चालान भी काटा है. ढाबे पर पहुंचकर ढाबे मलिक बबलू उर्फ चन्नी सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रही है. वह हमारे ढाबे की है, लेकिन कोई डीजल वाला पराठा हम नहीं बनाते है. सिर्फ फूड ब्लॉगर ने एक टाइटल दिया था और इस कारण यह वीडियो वायरल हो गया. हालांकि वीडियो में कमेंट्री की गई है और परांठे पर तेल डाला जा रहा है. उसमें बार-बार कहा जा रहा है कि डीजल वाला पराठा एक बार खाएंगे तो बार-बार यहां आओगे. इस बबलू ने कि यह सिर्फ एक वीडियो बनाने का जरिया था, लेकिन मैं लोगों से माफी मांगता हूं. बबलू ने कहा कि मजाक के लिए यह वीडियो बनाया गया था. हम परांठे बनाने के लिए खाने के तेल का ही इस्तेमाल करते हैं. हम लोगों की सेहत से खिलवाड़ नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि ब्लागर ने भी अब यह वीडियो डिलीट कर दिया है.