मुंबई. ऑनलाइन शॉपिंग लोगों के आम जीवन का हिस्सा हो चुका है. लोग फ्लिपकार्ट-ऑमेजन सहित दर्जनों ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म से समान ऑर्डर करते हैं. अक्सर हमें सोशल मीडिया या खबरों से ऑनलाइन खरीदारी के दौरान कंपनियों की फ्रॉड जानकारी मिलती है, लेकिन आपको आज जिसके बारे में बताने जा रहे हैं, जानकर भरोसा नहीं कर पाएंगे. मुंबई के एक शख्स ने 2018 में में फ्लिपकार्ट से चप्पल ऑर्डर किया था, जो उसे नहीं मिला था. इस ऑर्डर को लेकर कंपनी ने हाल में उससे फोन पर संपर्क किया, जो चौंकाने वाला था.
मुंबई के हसान खरबाई ने मई 2018 में स्पार्क्स चप्पल ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें कभी नहीं मिला. लंबे समय के बाद फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर ने उनसे संपर्क किया था, जो उसके लिए चौकाने वाला था. खरबई ने उस अपने 6 साल पुराने ऑर्डर का स्क्रिनशॉट सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेयर किया है. उसने ₹485 रुपये का चप्पल 16 मई 2018 को ऑर्डर किया था. 20 मई को चप्पल डिलिवर होने वाला था, लेकिन नहीं हुआ और ना ही कैंसिल हो पाया. इन सबके बावजूद वह ऑर्डर आज भी अन-डिलिवर्ड दिखा रहा है.
खरबई ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘6 साल बाद @Flipkart ने मुझे इस ऑर्डर के लिए कॉल किया और पूछा कि मुझे किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.’ खरबाई ने बताया कि ऑर्डर कैश-ऑन-डिलीवरी था, इसलिए उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
After 6 yrs @Flipkart called me for this order
Asking me what issue I was facing pic.twitter.com/WLHFrFW8FV— Ahsan (@AHSANKHARBAI) June 25, 2024