रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा. झारखंड पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. जिले का कुख्यात नक्सली टुनेश उरांव को गढ़वा पुलिस और छत्तीसगढ़ राज्य की बलरामपुर, जशपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक पाण्डेय ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़वा का पांच लाख का ईनामी नक्सली टुनेश उरांव अपने दस्ता के साथ छत्तीसगढ़ के जशपुर में है.
इसी सूचना के आधार पर गढ़वा, बलरामपुर और जशपुर पुलिस ने प्लान बनाया और फिर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इस कुख्याल नक्सलीको गिरफ्तार करने में सफलता पाई. टुनेश उरांव झारखण्ड जन मुक्ति परिषद नामक एक संगठन बनाकर गढ़वा जिले मे आतंक मचाय हुए था. पिछले दिनों रंका में पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ भी हुई थी. क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों में रंगदारी की मांग को लेकर सवेंदकों पर वो दबाव बनाए हुए था.
उसके भय से ठेकेदारों ने कार्य को बंद कर दिया था. उसके गिरफ़्तारी से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. एसपी ने बताया कि जशपुर पुलिस ने उसके साथ छह अन्य लोगों को एके 47 रायफल सहित गोला बारूद के साथ गिरफ़्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बलरामपुर छत्तीसगढ़ में पकड़े गए नक्सली के खिलाफ 13, जबकि झारखंड के गढ़वा में 18 यानी दो राज्यों में टोटल 31 केस दर्ज थे.
पुलिस के मुताबिक गढ़वा जिला के रंका के ढेगूरा नाला पर 17 दिसंबर की रात को इसी नक्सली के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. वो अपने संगठन का एऱिया कमांडर था. झारखंड पुलिस इस नक्सली की गिरफ्तारी को अहम कामयाबी मान रही है. पकड़े गए नक्सली से अब पुलिस पूछताछ करेगी.
.
Tags: Anti naxal operation, Jharkhand news, Naxal search operation
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 16:36 IST