बोकारो: रविवार को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया, जिसमें बोकारो के एरस पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र अभिज्ञान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 466वीं रैंक हासिल की. परीक्षा में अभिज्ञान ने फिजिक्स में 97, गणित में 72 और केमिस्ट्री में 91 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, इससे पूर्व जेईई मेंस की परीक्षा में अभिज्ञान ने 99.93 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए थे.
अभिज्ञान मुख्य रूप से कोडरमा के रहने वाले हैं और उनकी मां स्मिता सिन्हा अपने बेटे को लेकर बोकारो को ऑपरेटिव कॉलोनी में साल 2022 से रह रही हैं, ताकि वह अच्छी शिक्षा हासिल कर सके और सपना पूरा कर सके. अभिज्ञान ने Local 18 को बताया कि वह अपनी सफलता से बहुत उत्साहित है, क्योंकि जेईई एडवांस की तैयारी के लिए वह रोजाना 12 से 13 घंटे पढ़ाई करते थे. साथ ही 2 साल से सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी थी.
बताया सफलता का मूल मंत्र
वहीं सफलता का मूल मंत्र बताते हुए अभिज्ञान ने बताया कि कभी भी परीक्षा के परिणाम से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि खुद पर आत्मविश्वास रखकर दोगुनी मेहनत करनी चाहिए. इससे सफलता जरूर मिलती है. वहीं, जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सलाह दी है कि परीक्षा भवन में अपने आप को शांत रखें और नियोजित तरीके से सवालों को हल करने की कोशिश करें.
बेटे ने पूरा किया सपना
अभिज्ञान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा दादी और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर अभिज्ञान ने बताया कि उसके पिता सुनील कुमार सिन्हा सीडी गर्ल्स हाई स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक हैं और मां स्मिता इससे पहले बच्चों को पढ़ती थी, लेकिन अब घर का ध्यान रखती हैं. बेटे कि सफलता पर अभिज्ञान के पिता सुनील कुमार ने बताया कि वह बेटे के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. अभिज्ञान ने पूरे परिवार का सपना पूरा किया है.
Tags: Bokaro news, JEE Advance, Kodarma news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 23:08 IST