2 साल पहले शुरू की खेती, गर्मी की इस सब्जी ने बदला किसान का जीवन, लागत से तीन गुना मुनाफा

बोकारो (झारखंड). जिले के पेटवार प्रखंड के युवा किसान नुरुल अंसारी एक एकड़ में नेनुआ की खेती कर तीन गुना मुनाफा कमा रहे हैं. Local 18 से खास बातचीत में नरुल ने बताया कि वह 2 वर्षों से खेती से जुड़े हैं और नेनुआ की खेती से उनके जीवन को पूरी तरह बदला दिया है. क्योंकि कम समय में बेहतर पैदावार देखने को मिलती है, जिससे वह प्रत्येक सीजन 20 से लेकर 40 हजार रुपए तक की कमाई कर लेते हैं.

किसान नरूल ने बताया कि इसकी फसल 40 से 45 दिनों के अंदर बाजार में बिक्री के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती है. सीजन के अनुसार बाजार में 20 से 60 रुपये तक का रेट आसानी से मिल जाता है. वहीं, नेनुआ की खेती को लेकर नरुल ने बताया कि इसके बीज की बुवाई जनवरी और मई के महीने में करते हैं. एक एकड़ नेनुआ के खेती में लगभग 6 हजार की लागत आई थी. प्रत्येक सीजन लगभग 3 टन नेनुआ का उत्पादन कर लेते हैं, जिसे वह पेटवार बाजार और सेक्टर 5 मंडी में बिक्री करते हैं.

फसल को ऐसे बचाएं कीड़े से
वहीं, नेनुआ के खेती में विशेष टिप्स को लेकर किसान नरुल ने बताया कि आमतौर पर नेनुआ की खेती की बुवाई के वक्त गोबर की खाद मिलाने से खेत में मौजूद दीमक आसानी से दूर हो जाते हैं. इससे फसल का विकास अच्छे से हो पाता होता है. वहीं, नेनुआ को कीड़े से बचने के लिए ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. छोटे किसान भी नेनुआ की खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकता हैं.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Agriculture, Bokaro news, Farmer, Farming, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
23:36