मुंबई. साल 1993 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘खलनायक’ (Khalnayak) लोगों के दिमाग से आजतक नहीं उतरी है. इस फिल्म ने ना केवल ‘संजय दत्त’ (Sanjay Dutt) का करियर पटरी पर लाकर उन्हें सुपरस्टार बना दिया, बल्कि 1 गाने ने भी बाजार गर्म दिया था. 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई फिल्म ‘खलनायक’ के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ ने भी बवाल मचा दिया था. इस गाने के रिलीज होते ही 32 से ज्यादा पार्टियों और संस्थाओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लेकिन खूब बवाल के बाद भी इस गाने की महज 1 हफ्ते के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा कैसेट्स बिक गए थे. इस गाने को दोअर्थी बताकर दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो से भी बैन कर दिया गया था. इसके बाद भी इस गाने की झंकार पूरे देश में गूंजती रही. फिल्म के गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया कि आज 32 साल बाद भी इस गाने की पॉपुलरिटी रत्ती भर नहीं घटी.