पंकज सिंगटा/शिमलाः जिला शिमला में शराब के ठेकों की नीलामी से इस बार 5.41 प्रतिशत अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है. जिला में वर्ष 2024-25 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी की गई, जिसमे 8 अन्य इकाइयों की नीलामी आगामी 11 मार्च को होनी है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला शिमला द्वारा 2024-25 की वार्षिक आबकारी नीलामी शिमला के सामुदायिक भवन में आयोजित की गई और यह नीलामी प्रक्रिया उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की देख रेख में पूर्ण हुई. नीलामी के दौरान उपायुक्त शिमला सहित राज्य कर एवं आबकारी विभाग के विभिन्न आला अधिकारी भी उपस्थित रहे.
इस नीलामी के पश्चात उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि राज्य कर एवम् आबकारी विभाग जिला शिमला द्वारा जिला में 26 शराब की इकाईयां बनाई गई थी, जिनका मुल्य 251 करोड़ 44 लाख रुपए तय किया गया था.
5.41 प्रतिशत अधिक राजस्व हुआ प्राप्त
शुक्रवार 8 मार्च को कुल 26 इकाइयों में से 18 शराब की इकाइयों की नीलामी हुई, जिसका आरक्षित मूल्य 172 करोड़ 37 लाख रखा गया था, लेकिन यह 18 इकाइयां 181 करोड़ 70 लाख रुपए में नीलाम हुई. यह नीलामी आरक्षित मुल्य से 5.41 प्रतिशत अधिक है. इस नीलामी से विभाग द्वारा आरक्षित राजस्व से अधिक राजस्व हासिल किया गया है. अन्य 8 इकाइयों की नीलामी आगामी 11 मार्च को होनी है और इससे भी संभवतः आरक्षित मूल्य से अधिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है.
5 मार्च से प्रदेश में शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया
प्रदेश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए नई आबकारी नीति के तहत 5 मार्च से प्रदेश में शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रदेश में वर्ष 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति के तहत 2100 ठेकों की नीलामी की जानी है. 2024- 25 के लिए विभाग द्वारा प्रदेश में ₹2700 करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
.
Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 11:16 IST