NHPC Recruitment 2024: एनएचपीसी लिमिटेड में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. इसके लिए एनएचपीसी ने ट्रेनी इंजीनियरों/ट्रेनी ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एनएचपीसी भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 280 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इन पदों पर उम्मीदवार 26 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का इन पदों पर चयन GATE-2023 स्कोर के माध्यम से किया जाएगा. अगर आप भी अप्लाई करने के इच्छुक हैं, तो इन बातों को गौर से पढ़ें.
एनएचपीसी में भरे जाने वाले पदों की संख्या
एनएचपीसी में GATE 2024 के माध्यम से ट्रेनी इंजीनियरों/ट्रेनी ऑफिसर्स के कुल 280 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
एनएचपीसी में नौकरी के लिए अप्लाई करने की योग्यता
ट्रेनी इंजीनियर (सिविल): उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/बी.एससी. में न्यूनतम 60% अंकों के साथ रेगुलर डिग्री होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
एनएचपीसी में इस आधार पर मिलेगी नौकरी
उम्मीदवारों का इन पदों पर चयन GATE-2023 के संबंधित पेपर में 100 में से उनके सामान्यीकृत अंकों के आधार और मैनेजमेंट द्वारा तय किए गए मानदंडों के अनुसार ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. योग्य उम्मीदवारों को GATE 2023 के संबंधित पेपर में योग्य और वैलिड मार्क्स होना चाहिए.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
NHPC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक
NHPC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
एनएचपीसी में सेलेक्शन होने पर मिलने वाली सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें एक वर्ष की ट्रेनिंग अवधि के दौरान 50,000 – 3% – 1,60,000 (आईडीए) (ई2) के पे स्केल पर रखा जाएगा. ट्रनिंग के पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को एक वर्ष का प्रोबेशन पीरियड के साथ समान पे स्केल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
1.51 लाख सैलरी वाली नौकरी की है तलाश, तो DSSSB लाया है आपके लिए बढ़िया मौका
सरकारी ऑफिसर बनने की है ख्वाहिश, तो यहां तुरंत करें आवेदन, 1.67 लाख पाएं सैलरी
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, NHPC
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 11:01 IST