16-17 मार्च को जसीडीह होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, सफर से पहले चेक करें लिस्ट

परमजीत कुमार/देवघर. अगर आपका भी जसीडीह रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने का प्लान है तो यह खबर आपके लिए खास है. क्योंकि, आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहने वाली हैं. आसनसोल रेल मंडल में कई जगहों पर मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिस कारण मेगा ब्लॉक लिया जाने वाला है. मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेन रद्द की गई हैं. कई के मार्ग में भी परिवर्तन हुआ है.

आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत आसनसोल झाझा सेक्शन के बीच तुलसीटांड, लहाबन और नारगंजो झाझा के बीच अप मेन लाइन और डाउन मेन लाइन में सब-वे का कार्य किया जाना है. इस कारण 16 मार्च को कई ट्रेन लेट से चलने वाली हैं. 17 मार्च को कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. वहीं, कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

17 फरवरी को ये ट्रेन रहेंगी रद्द
– 03769 जसीडीह-झाझा मेमू स्पेशल
– 03573 जसीडीह-किऊल पैसेंजर ट्रेन
– 03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर
– 03572 मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल
– 03770 झाझा-जसीडीह मेमू स्पेशल
– 03676 झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल
– 03234 झाझा-देवघर मेमू स्पेशल.
– 03574 किऊल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल
– 03233 देवघर-झाझा मेमू स्पेशल ट्रेन.

इन ट्रेनों को किया गया संक्षिप्त
– 03273 देवघर-पटना मेमू एक्सप्रेस झाझा से खुलेगी.
– 03274 पटना-देवघर मेमू एक्सप्रेस झाझा तक ही चलेगी.

16 फरवरी को इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
– 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस 3 घंटे लेट से खुलेगी.
– 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 4 घंटे लेट से खुलेगी.
– 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस धनबाद से 3 घंटे लेट से खुलेगी.
– 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस कोलकाता से 1 घंटा 30 मिनट लेट से खुलेगी.
– 22197 कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस कोलकाता से 2 घंटे लेट से खुलेगी.
– 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से 3 घंटे 40 मिनट लेट से खुलेगी.
– 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस पटना से 1 घंटे लेट से खुलेगी.
– 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट लेट से खुलेगी.
– 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस रक्सौल से 1 घंटा 30 मिनट लेट से खुलेगी.
– 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस बक्सर से 3 घंटे 30 मिनट लेट से खुलेगी
– 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की यात्रा को 5 घंटे के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
– 18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस को आसनसोल मंडल में 1 घंटा 5 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.

Tags: Deoghar news, Indian Railway news, Local18, Train Cancelled

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool