Search
Close this search box.

15 अगस्त मौके बठिंडा कारोबारी और संस्थाओं द्वारा कार पार्किंग के ठेकेदारों के धक्के शाही विरोध शहर बंद करके किया रोष प्रदर्शन

प्रदर्शन दौरान दुकान बंद करके एकजुट नजर आए व्यापारी

Bathinda Businessman protest 15 August | बठिंडा के व्यापारी 15 अगस्त को करेंगे  प्रदर्शन: निगम ठेकेदार द्वारा वाहन टो करने का मामला, विधायक जगरुप सिंह ने  बुलाई ...

बठिंडा के अंदर बनी मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा की जा रही कथित गुंडागर्दी के खिलाफ आज बठिंडा वासी एकजूट नजर आए,
बठिंडा के अलग-अलग बाजारों के समूह बाजारों और व्यापारियों ने आज आजादी दिवस मौके अपनी दुकान में बंद करके फायर ब्रिगेड चौक में रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार नगर निगम और ठेकेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह बताना बनता है कि बठिंडा में बनी मल्टी लेवल पार्किंग नगर निगम द्वारा ठेके पर दी गई थी जिस कारण ठेकेदारों द्वारा टोह वैन बाजारों में लगाकर गाड़ियां उठाई जा रही थी जिनका आम लोगों और दुकानदारों द्वारा विरोध किया गया और ठेकेदार की गुंडागर्दी करार दी। जिसके चलते बीते दिनों समूह बाजारों ने इकट्ठे होकर 15 अगस्त को समूह बाजार बंद करके रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया। उन्होंने मांग की की ठेके को खत्म करके पहले की तरह पुलिस प्रशासन ही ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाएं।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई बार प्रशासन और नगर निगम को मुश्किलों संबंधी बताया गया परंतु सरकार और प्रशासन ने व्यापारियों की कोई मुश्किल नहीं सुनी और ना ही इसका कोई हल किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रशासन लगातार उनका धरना खत्म करने के लिए मीटिंग कर रही थी और अब प्रशासन ने 23 अगस्त को नगर निगम की मीटिंग भी बुला रही है जिसमें उन्होंने ठेके को रद्द करने का भरोसा भी दिया है। इस मौके धरणाकारीयो ने कहा कि सरकार का व्यापारियों की ओर कोई ध्यान नहीं है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool