Search
Close this search box.

14 या 15 मार्च का कन्फ्यूजन दूर, धीरेंद्र शास्त्री इस दिन पहुंचेंगे देवघर, बागेश्वर धाम के ट्विटर पर पुष्टि

परमजीत कुमार/देवघर. झारखंड वासियों के लिए खुशखबरी. पहली बार बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रदेश में आ रहे हैं. अपने दिव्य दरबार के माध्यम से लोगों का पर्चा लिखकर दिक्कतें दूर करने वाले धीरेंद्र शास्त्री के पूरे देश में लाखों भक्त हैं. झारखंड के लोगों को भी उनके आने का इंतजार था. हालांकि, देवघर में उनकी हनुमान कथा को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति थी. कोई 14 मार्च कह रहा था, तो कोई 15 मार्च.

लेकिन, अब ये कन्फ्यूजन दूर हो गया है. देवघर में उनकी झलक मिलने वाली है. दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 15 मार्च को देवघर में एक दिवसीय हनुमान कथा कहने वाले हैं. इस बारे में बागेश्वर धाम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है. वहीं, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी अपने फेसबुक पेज पर तिथि की पुष्टि की है.

ट्वीट में लिखा ये
एमपी के बागेश्वर धाम के ट्विटर हैंडल पर लिखे संदेश के अनुसार, ‘पूज्य सरकार एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए देवघर (बाबाधाम) झारखंड पहुंच रहे हैं. ”आध्यात्मिक प्रवचन” द्वारा सभी भक्तों को भक्ति आचमन भी करवाएंगे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब/फ़ेसबुक पर पेज भी होगा’

निशिकांत दुबे ने भी की पुष्टि
बता दें कि पहले चर्चा थी कि बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम देवघर में 14 और 15 मार्च को होने वाला है. लेकिन, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. अब स्पष्ट हो गया है कि बाबा बागेश्वर का देवघर में एक दिवसीय कार्यक्रम होगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी अपने फेसबुक पेज पर बताया कि ‘देवों के देव महादेव बाबा बैद्यनाथ जी के दर्शन तथा देवघर कॉलेज मैदान में दिन के 1 बजे से 4 बजे तक बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी 15 मार्च को आध्यात्मिक प्रवचन करेंगे.’

तैयारियों जोरों पर
कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. 50 हज़ार से भी ज्यादा की संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है. इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं.

Tags: Bageshwar Dham, Deoghar news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool