किसानों को खरीफ के सीजन में मूंगफली की खेती करनी चाहिए. मूंगफली उगाने के लिए खेत की तीन से चार बार जुताई करनी पड़ती है. मूंगफली के खेत में नमी बनाए रखने के लिए जुताई के बाद पाटा लगाना जरूरी है. बीज की बुआई से पहले गोबर के खाद का छिड़काव खेतों में करें.