12वीं के बाद करो कुछ हटके, नौकरी मिलेगी झट से! ये 5 कोर्स दिलाएंगे लाखों का पैकेज, फटाफट नोट कर लें

सच्चिदानंद/पटना. अगर आप इस साल 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में दाखिला लेने चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि बेहतर फ्यूचर के लिए कौन सा कोर्स चुनना चाहिए तो आपकी यह खोज इस खबर में खत्म होने वाली है. समय AI आ गया है. इस बदलते समय के साथ अगर पढ़ाई भी बदले हुए अंदाज में की जाए तो नौकरी मिलना मुश्किल नहीं होगा. पारंपरिक कोर्स को छोड़ भीड़ से हटकर भी ऐसे कई कोर्स हैं जिसमें अच्छा करियर बनाया जा सकता है. साथ ही भविष्य में अच्छी सैलरी भी कमाई जा सकती है.

रंगों के साथ सवारें करियर
अगर आपकी रुचि फाइन आर्ट्स में है, तो कमर्शियल गैलरी मैनेजर के रूप में अपने भविष्य को विजुअलाइज कर सकते हैं. कमर्शियल गैलरी मैनेजर वह इंसान होता है, जो आर्ट गैलरी मैनेज करता है. एग्जीबिशन का आयोजन करता है और आर्ट गैलरी की सेल्स और मार्केटिंग की देखभाल करता है. इसके लिए आप प्रतिष्ठित कॉलेज या कला संस्थान से डिग्री ले सकते हैं. 12वीं के बाद बीएफए (फाइन आर्ट्स में स्नातक) कर सकते हैं. एमएफए (फाइन आर्ट्स में मास्टर्स) करने के बाद गैलरी मैनेजर बन सकते हैं. साथ ही कला के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर जा सकते हैं. इसके लिए तो पटना में भी बहुत पुराना और प्रतिष्ठित कॉलेज है, जिसका नाम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स है.

डिजाइनिंग की दुनिया है मनमोहक
अगर आप डिजाइनिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए कई मौके हैं. फैशन डिजाइनिंग, आर्किटेक्चर, ग्राफिक डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन सहित कई कोर्स का चयन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी रुचि के हिसाब से फील्ड सेलेक्ट करना होगा और फिर उस क्षेत्र के लिए अच्छे कॉलेज से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला लेना होगा. इसमें भी फ्यूचर बहुत अच्छा हो सकता है. सरकारी नौकरी का भी ऑप्शन है. अभी बिहार में बीपीएससी 106 पदों पर आर्किटेक्ट की बहाली कर रहा है. योग्यता इस विषय में ग्रेजुएशन है.

एप की दुनिया भी है रोमांचक
पिछले कुछ सालों में एप डेवलपमेंट के क्षेत्र में काफी ग्रोथ हो चुकी है. आजकल हर चीज फोन से कंट्रोल होती है. इसी वजह से इसमें रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम पीसीएम से बारहवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है. मोबाइल एप डेवलपर कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से मोबाइल एप को तैयार करते हैं. आजकल कम उम्र के बच्चे भी एप डेवलप कर दे रहे हैं. इसके लिए कोडिंग सहित कई टेक्निकल स्किल बहुत जरुरी है. इसके लिए आप बीटेक, बीईई इन साइंस एंड इंजीनियरिंग या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स कर सकते हैं. साथ ही आपको मोबाइल एप डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स भी करना होगा.

फोटोग्राफी हैं बेस्ट ऑप्शन
यह एक क्रिएटिव फील्ड है. मीडिया इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक, फोटोग्राफी की मांग तेजी से बढ़ रही है. आप हजार शब्दों को एक तस्वीर के जरीए बयां कर सकते हैं तो इसमें बेहतर कमाई कर सकते हैं. आप वेडिंग फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, ट्रैवल फोटोग्राफर, प्रोडक्ट फोटोग्राफर और फोटोजर्नलिस्ट सहित अनेकों जगह काम कर सकते हैं. इसके लिए प्रतिष्ठित संस्थान से फोटोग्राफी की डिग्री या डिप्लोमा लेना आवश्यक है. आप बीएफए फोटोग्राफी या एमएफए फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं. इनके अलावा कई ब्रिज कोर्स, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के भी ऑप्शन हैं.

होटल मैनेजमेंट में भी कई संभावनाएं
ग्लोबलाइजेशन और टूरिज्म में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री का तेजी से विस्तार हुआ है और इस क्षेत्र में करियर बनाने के मौके भी बढ़े हैं. बारहवीं के बाद आप होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कोर्स करने के बारे में विचार कर सकते हैं. बीएससी (हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) एक ऐसा कोर्स है, जिसमें छात्र फूड प्रोडक्शन, फूड एवं बेवरेज सर्विस, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस और हाउसकीपिंग के बारे जान सकते हैं.

Tags: Abroad Education, Bihar News, Education, Latest hindi news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool