100 करोड़ रुपए… के. कविता के CA की चैट… कैसे ED ने शराब घोटाले में KCR की बेटी पर कसा शिकंजा

नई दिल्ली. रिमांड कॉपी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2021-22 में नई शराब घोटाले के मास्टरमाइंड के तौर पर के कविता को बताया है, जिसने साउथ ग्रुप और आम आदमी पार्टी (आप) के बड़े नेताओं के साथ साजिश रची और किक बैक के तौर पर उन्हें 100 करोड़ रुपए दिए गए.

ईडी ने अपने रिमांड पेपर में खुलासा किया कि के. कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बुच्ची बाबू के बताया कि बीआरएस नेता की अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बीच पॉलिटिकल अंडरस्टैंडिंग थी. इसी के चलते के कविता की विजय नायर से मुलाकात हुई थी, विजय नायर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के फ्रंट के तौर पर काम कर रहा था. विजय नायर ने ही के. कविता को बताया कि नई आबकारी नीति में क्या बदलाव किए जा सकते हैं.

केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट के सामने के. कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बुच्ची बाबू और राघव मगुंटा के बीच के चैट को भी कोर्ट के सामने रखा. इसके सपोर्ट में बुच्ची बाबू का वो बयान भी कोर्ट के सामने रखा गया, जिसमें उन्होंने माना था कि उसकी और अन्य लोगों के बीच नई आबकारी नीति को लेकर बातचीत हुई.

इस चैट में वे के. कविता को मैडम के नाम से सम्बोधित कर रहे थे. उसी चैट में के. कविता को 33% हिस्सेदारी देने की बात भी हो रही थी. ईडी ने अपने रिमांड नोट में उस रिपोर्ट का भी हवाला दिया है जो दो दिन पहले ही आबकारी नीति की ड्राफ्ट कॉपी के तौर पर बुच्ची बाबू को सौंप दी गई थी.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool