सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पंजाब सरकार ने मंगलवार को 10 आईएएस और 26 पीसीएस अफसरों के तबादला कर दिया है। इनमें 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दलजीत सिंह मांगट को पटियाला डिवीजन कमिश्नर के चार्ज के साथ सचिव लोकपाल का पदभार सौंपा है। 2010 बैच की आईएएस अफसर अमृत कौर गिल को पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की सचिव के साथ स्पेशल सेक्रेटरी एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर बोर्ड का कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह आईएएस अफसर कुलवंत सिंह को डीसी मोगा के साथ नगर निगम आयुक्त, आईएएस सेनू दुग्गल को डीसी फाजिल्का के साथ अबोहर नगर निगम आयुक्त, आईएएस मोनीष कुमार को पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के साथ ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर का कार्यभार सौंपा है।
गमाडा का कार्यभार अभी तक आईएएस राजीव कुमार गुप्ता संभाल रहे थे। आईएएस अमनदीप कौर को होम अफेयर्स एंड जस्टिस का स्पेशल सेक्रेटरी, आईएएस आदित्य दच्चलवाल को पटियाला नगर निगम आयुक्त, आईएएस कमल कुमार गर्ग को मिल्कफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त सचिव, आईएएस अंकुरजीत सिंह को पठानकोट एडीसी के साथ नगर निगम आयुक्त का कार्यभार और आईएएस कंचन को एडीसी पटियाला का कार्यभार सौंपा गया है।
इसी तरह पीसीएस जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल को एडीसी मोगा, अनुपम कलेर को कपूरथला नगर निगम आयुक्त के साथ फगवाड़ा नगर निगम आयुक्त, पीसीएस बिक्रमजीत सिंह शेरगिल को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी के जॉइंट सेक्रेटरी के साथ पशुपाल, डेयरी और मछली पालन विभाग के संयुक्त सचिव, अनिता दर्शी को एडीसी फाजिल्का, 2012 बैच पीसीएस अमनदीप कौर को होशियारपुर नगर निगम आयुक्त, हरजीत सिंह संधू को हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट का जॉइंट सेक्रेटरी, ज्योति बाला को एडीसी अमृतसर, चारुमिता को फिरोजपुर एसडीएम, हरकिरत कौर चन्ने को डिप्टी सेक्रेटरी विजिलेंस के साथ डिप्टी सेक्रेटरी पर्सानल, दीपजोत कौर को आरटीओ पटियाला, मनजीत कौर को पटियाला असिस्टेंट कमिश्नर, हरबंस सिंह को मालेरकोटला आरटीओ के साथ असिस्टेंट कमिश्नर का कार्यभार सौंपा गया है।
रविंदर सिंह अरोड़ा को बाबा बकाला एसडीएम, अमरिंद सिंह मलही को प्लानिंग डिप्टी सेक्रेटरी, नवदीप कुमार को रूपनगर एसडीएम, लाल विश्वास बैंस को एसडीएम अमृतसर-2, रविंदर सिंह को पातड़ा एसडीएम, अमनप्रीत सिंह को कपूरथला चीफ मिनिस्टर फील्ड ऑफिसर के साथ कपूरथला के असिस्टेंट कमिश्नर, गुरमीत कुमार को एसडीएम अहमदगढ़, पंकज कुमार को एसडीएम अबोहर, वरुण कुमार को आरटीओ फरीदकोट, इरवन कौर को कपूरथला एसडीएम, मनप्रीत कौर को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन एंड कोऑर्डिनेशन डिप्टी सेक्रेटरी, मनदीप कौर को नरल एडमिनिस्ट्रेशन एंड कोऑर्डिनेशन डिप्टी सेक्रेटरी, जसपाल सिंह बराड़ को एसडीएम धर्मकोट और पीसीएस राजपाल सिंह सेखों को आनंदपुर साहिब का कार्यभार सौंपा गया है।