Army Bharti 2024 Jobs: भारतीय सेना यानि इंडियन आर्मी (Indian Army jobs) में बारहवीं पास वालों के नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. जी हां, सेना की तरफ से इसके लिए बकायदा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अगर आप भी भारतीय सेना में डायरेक्ट अफसर बनने के इच्छुक हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें.
Indian Army TES 52 notification: क्या पूरी स्कीम
आपको बता दें कि भारतीय सेना हर साल टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी करती है. इस साल भी भारतीय सेना की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सेना के टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के माध्यम से सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति होगी. इसमें सबसे ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसके लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो अविवाहित हों. अभ्यर्थी का 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा JEE Mains 2024 की परीक्षा में भी शामिल हुआ हो.
Indian Army TES Application: कब तक कर सकते हैं अप्लाई
भारतीय सेना हर साल टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 13 जून तक किया जा सकेगा. इसलिए इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर दें.
Indian Army TES Vacancy: कुल 90 पदों पर भर्तियां
भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के जरिये कुल 90 पदों पर भर्तियां होनी हैं इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 16 साल 6 महीना और अधिकतम 19 साल 6 महीना होनी चाहिए. जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Tags: Army Bharti, Govt Jobs, Indian army, Indian Army news, Jobs, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 16:46 IST