होली पर बाजार में ‘मोदी मुखौटे’ की धूम, बच्चों के साथ बड़े भी दीवाने, आपने खरीदा क्‍या?-holi-2024-modi-masks-are-popular-in-market-on-holi-adults-along-with-children-are-crazy-about-them – News18 हिंदी

विकल्प कुदेशिया/बरेली : होली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोग भी काफी उत्साहित हो रहे हैं. बरेली में भी होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. होली के त्योहार के अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में बड़े और छोटे बाजारों में होली का रंग चढ़ने लगा है. गुलाल-अबीर की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है. बाजारों में खान-पान, रंग व कपड़ों, पिचकारियों और तरह-तरह के मुखौटों की दुकानें सज गई हैं. इसके अलावा बच्चों के बीच मोदी पिचकारी और मोदी का मुखौटा आकर्षण का केंद्र बन रही है. जिसकी खूब डिमांड देखने को मिल रही है.

बरेली का बाजार पूरी तरीके से रंग बिरंगी साड़ियों, कुर्ते, पिचकारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटों से सज चुका है. पीएम मोदी की अलग-अलग तस्वीरों व आकृतियों में पिचकारियां तैयार की गई हैं. वहीं मोदी-योगी गुलाल, मोदी-योगी मुखौटा, इनकी फोटो लगी टोपी काफी बिक रही है. इस बार हर्बल अबीर, स्मोक अबीर, स्प्रे कलर की मांग भी अधिक है. मोदी पिचकारी की कीमत ₹200, मोदी की गुजराती टोपियां ₹50, मोदी के मुखोटे ₹100 से शुरू हैं और सबसे सस्ती ₹7 की पिचकारी उपलब्ध है. आलम ये है कि बाज़ार में आम तौर पर तरह-तरह के मास्क और मुखौटे बिक रहे हैं लेकिन बच्चों की पहली पसंद पीएम मोदी ही हैं.

बाजारों में ‘मोदी मुखौटे’ की धूम
पिचकारी व्यापारी साहिल ने बताया ने कि होली के लिए बाजार सज चुका है. होली पर प्रधानमंत्री मोदी के मुखौटे बाजार में उपलब्ध हैं. जिन्हें छोटे बच्चों से लेकर बड़े हर कोई पसंद कर रहा है. बरेली के बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे वाली पिचकारियों की धूम मची हुई है. इसका स्टॉक पूरा कर पाना भी मुश्किल है. सबसे सस्ती ₹7 की पिचकारी हमारे पास है. मोदी पिचकारी की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है.

Tags: Bareilly news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool