होली के लिए यहां जमकर खरीदें कपड़े-क्रॉकरी, 100 रुपये से शुरुआत, 50% छूट भी – News18 हिंदी

विकाश पाण्डेय/सतना: होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में लोगों ने नए कपड़ों की शॉपिंग शुरू कर दी है. बाजार में भी कई ऑफर के साथ सेल लगाई है. सतना में भी स्टेशन रोड स्थित मार्केट में एक से बढ़कर कर एक कपड़े सस्ते और किफायती दामों में बिक रहे हैं. यहां एक ऐसा मेला लगा है, जहां आप मात्र 100 रुपये से बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी के लिए कपड़े की खरीदी शुरू कर सकते हैं.

शहर के स्टेशन रोड स्थित हस्तशिल्प हथकरघा मेला कई महीनों से लगा हुआ है. इसी कारण अब इस मेले में मेगा सेल चल रही है, जिसमें आप को 50 से लेकर 70 प्रतिशत तक की छूट देखने को मिल जाएगी. इस मेले मे कपड़े ही नहीं, बल्कि क्रॉकरी, होम डेकोरेशन का सामान, जयपुरिया कंगन जैसे अन्य स्टॉल भी मिल जाएंगे. जहां सस्ते में आपको सामान मिल जाएगा.

100 रुपये से शुरू करें खरीदी
मेले के मेगा सेल में सभी के लिए कपड़े मिल रहे हैं, जिसमें मेंस वियर, किड्स वियर, लड़कियों और महिलाओं के लिए कपड़े बेहद ही किफायती दामों में मिल जाएंगे. इनमें, शर्ट, पैंट, टी-शर्ट, लोवर, लड़कियों के लिए टॉप, कुर्ती, लेगिंग और बच्चों के कुछ कपड़ों की खरीदारी 100 रुपये से ही शुरू हो जाती है. सभी तरह के कपड़ों पर छूट भी मिल रही है.

कपड़ों की क्वालिटी
हस्तशिल्प हथकरघा मेले में मिलने वाले कपड़े मुख्य बाजार में मिलने वाले कपड़ों से काफ़ी कम कीमत में आसानी से मिल जाते हैं. इन कपड़ों की गुणवत्ता बेहद ही शानदार होती है. यहां सभी तरह के ब्रांडेड, ट्रेंडिंग कपड़े और उनकी कॉपी आसानी से मिल जाती है. दुकानदारों का दावा है कि इससे सस्ता आपको मार्केट में नहीं मिलेगा.

मेले की टाइमिंग, लोकेशन
स्टेशन रोड पर हस्तशिल्प हथकरघा मेगा ट्रेड चल रहा है. जहां से आप सस्ते कपड़ों की खरीदारी कर सकतें है. इस मार्केट के खुलने का समय सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक है. मार्केट स्टेशन रोड वी-मार्ट के बगल में है.

Tags: Holi, Local18, Mp news, Satna news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool