होटल में प्रेमी के साथ पहुंची शादीशुदा महिला, पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, खिसक गई पैरों तले जमीन – Married woman reaches hotel with Lover at night near hansi railway station police got shocked to found dead body unimaginably hisar news

हिसार. हिसार जिले के हांसी में शुक्रवार को युवक और महिला ने जिंदगी से नाता तोड़ लिया. दोनों के शव रेलवे स्टेशन के नजदीकी एक होटल के कमरा नंबर 110 के टॉयलेट में पड़े मिले. मृतक महिला शादीशुदा है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अग्रोहा थाने में दर्ज है. दोनों गुरुवार को होटल में आए थे. बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. महिला और युवक के सुसाइड की सूचना मिलते ही एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. युवक का नाम सुमित और महिला का नाम मोनिका है. दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि मृतक युवक और महिला के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे, इसके बाद शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस की शुरुआती जानकारी के अनुसार, मदनहेड़ी निवासी सुमित और मोनिका गुरुवार को होटल में ठहरने के लिए आए थे.

उन्होंने होटल के काउंटर पर कर्मचारियों को आधार कार्ड की कॉपी दी. इस पर एड्रेस नहीं लिखा हुआ था और कमरा बुक किया. पैसे देने के बाद होटल कर्मचारी ने उनको कमरे की चाबी दे दी. इसके बाद वह दोनों कमरे में चले गए. युवक ने चाय का ऑर्डर दिया और रात को खाना भी खाया. शुक्रवार को होटल कर्मचारियों ने रूम को चेक करने के लिए दरवाजा खटखटाया तो किसी ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद होटल कर्मचारी वहां से चला गया. करीब 2 से 3 घंटे बाद फिर से कमरे के दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आने के बाद कर्मचारी ने होटल मालिक को मामले की सूचना दी. इसके बाद डायल 112 को फोन किया गया.

पुलिस के आने के बाद दरवाजे को खोला तो युवक-महिला दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए थे. दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक और युवती ने पहले फंदा लगाने का प्रयास किया था, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए. इसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ निगल लिया.

FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 20:38 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool