ऋतु राज/मुजफ्फरपुर:- बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसलिए तस्कर कई जुगाड़ लगाते हैं, पर पुलिस की सक्रियता से पकड़ में आ ही जाते हैं. अब एक नया मामला मुजफ्फरपुर से आया है, जहां एक महिला अपने कस्टमर को कॉल करती है और बोलती है हेलो सर…आपका सामान तैयार है, आपको कब चाहिए? लेकिन ये महिला जिस समान की बात अपने कस्टमर के साथ कर रही थी, वह समान कुछ और नहीं, बल्कि शराब थी. यह मामला सुनकर हर कोई हैरान है. मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना की पुलिस ने शराब की होम डिलिवरी करने वाली हसीना को गिरफ्तार किया है. यह युवती फिल्मी स्टाइल में लोगों के घरों पर दहेज में मिली लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती थी. शराब डिलीवरी करने के लिए उसने अलग ही तरीका अपना रखा था.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं मिठनपुरा थाने की पुलिस को काफी दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि एक लड़की अपने पति के साथ मिलकर अपनी लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती है. जिसके बाद पुलिस ने गजब का जाल बिछाया और खुद कस्टमर बनकर कोड वर्ड में ही शराब मंगवाया. लड़की जैसे ही शराब डिलीवरी करने के लिए मिठनपुरा पहुंची, पुलिस ने दोनों-पति पत्नी को दबोच लिया. कार की तलाशी में शराब की खेप बरामद की गई.
नोट:- गाड़ी से आ रही थी खन-खन की आवाज, सेविंग किट के माल में मिला ऐसा सामान, पुलिस भी रह गई दंग
ये था कोड वर्ड, पुलिस ने बिछाया जाल
मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि जब दोनों पति-पत्नी से पूछताछ की गई, तो पहले दोनों अपना नाम पता बदल बदलकर बता रहे थे. सख्ती दिखाने के बाद दोनों की पहचान रामबाग इलाके के ही पति सन्नी उर्फ राहुल और पत्नी जया कुमारी के रूप में हुई है. उसने शराब धंधे से जुड़े और कई धंधेबाजों के नाम और पते की जानकारी पुलिस को दी है. निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही मिठनपुरा थाने की पुलिस ने ये भी बताया की धंधेबाजों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दंपती उच्चवर्गीय लोगों के काल पर महंगे ब्रांड की शराब उन्हें लग्जरी कार से पहुंचाते थे. बच्चा, आधा झारखंड, बंगाल खंभा, यह सब शराब बेचने का कोड वर्ड है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 24:25 IST