हिसार में भाजपा नेता की चाय की दुकान पर कार्रवाई, डीसी ने बुलडोजर भेजा

हिसार में भाजपा नेता की चाय की दुकान पर कार्रवाई, डीसी ने बुलडोजर भेजा

हिसार की पीएलए मार्केट में भाजपा नेता की दुकान हटाते हुए व भाजपा नेता शंकर गोस्वामी। - Dainik Bhaskar

हरियाणा के हिसार में एक विवाद उस वक्त उत्पन्न हुआ जब जिला कलेक्टर अनीश यादव ने भाजपा नेता शंकर गोस्वामी की अस्थाई चाय की दुकान को हटवाने का आदेश दिया। दुकान को तोड़ने के लिए बुलडोजर भेजा गया, लेकिन इससे पहले ही गोस्वामी ने अपनी दुकान खुद ही हटा ली।यह कार्रवाई तब हुई जब अनिल मेहला नामक व्यक्ति ने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि पीएलए मार्केट में अवैध रूप से रेहड़ियां लगाई जा रही हैं। डीसी ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) को आदेश दिए कि इन कब्जों को हटाया जाए।HSVP की टीम ने पहले रेहड़ियां हटाई, लेकिन गोस्वामी की चाय की दुकान को जस का तस छोड़ दिया गया। जब शिकायकर्ता ने फिर से डीसी से शिकायत की तो डीसी ने आदेश दिए कि सभी अवैध कब्जे हटाए जाएं। इसके बाद बुलडोजर के साथ कार्रवाई की गई, जिसके बाद गोस्वामी ने भाजपा के पदाधिकारियों को फोन कर मामले को उठाया।शंकर गोस्वामी ने बताया कि वह कई सालों से अपनी अस्थाई दुकान चला रहे थे और कभी कोई समस्या नहीं आई। उनकी दुकान फुटपाथ पर थी, जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही थी। हालांकि, भाजपा नेता होने के बावजूद इस कार्रवाई से वे मायूस थे, क्योंकि चाय बेचकर ही उनका और उनके परिवार का गुजारा हो रहा था।गोस्वामी पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के समर्थक हैं। उन्होंने कई चुनावों में डॉ. गुप्ता के लिए प्रचार किया और भाजपा के साथ पूर्वांचल वासियों को जोड़ा। इस दुकान पर कार्रवाई से भाजपा नेताओं में आक्रोश था, क्योंकि यह गोस्वामी के राजनीतिक जुड़ाव से जुड़ा था।जब भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और डीसी से कार्रवाई रोकने की गुजारिश की, तो डीसी ने इसे ठुकरा दिया और साफ कह दिया कि आदेश के अनुसार सभी अवैध कब्जों को हटाना ही पड़ेगा। गोस्वामी ने अंततः अपनी दुकान खुद ही हटा ली, ताकि स्थिति और तनावपूर्ण न हो।
यह घटना हिसार में राजनीति और प्रशासन के बीच टकराव का संकेत देती है, जहां एक तरफ सरकारी कार्रवाई हो रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का गुस्सा भी स्पष्ट है। अब देखना यह होगा कि आगे यह विवाद किस दिशा में जाता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
17:32