Search
Close this search box.

हिमाचल हाईकोर्ट ने 51 जजों के पदोन्नति व तबादला आदेश जारी किए

हिमाचल हाईकोर्ट ने 51 जजों के पदोन्नति व तबादला आदेश जारी किए

हिमाचल हाईकोर्ट - Dainik Bhaskar

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को 51 न्यायाधीशों के पदोन्नति और तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके तहत कई जजों को नए कार्यक्षेत्र में तैनात किया गया है और कुछ को उनकी वर्तमान तैनाती में पदोन्नत किया गया है।

मुख्य पदोन्नति और तबादला आदेश इस प्रकार हैं:

  1. विवेक को प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट शिमला में तैनाती दी गई।

  2. हरीश शर्मा को जिला सत्र न्यायाधीश (लीव रिजर्व) हाईकोर्ट शिमला में तैनाती मिली।

  3. अमित मंडयाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू, हरमेश कुमार को किन्नौर और रमणीक शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट सोलन में तैनात किया गया।

  4. विवेक शर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट शिमला में नियुक्त किया गया।

  5. सिद्धार्थ सरपाल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी, सुभाष चंद्र भसीन को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नाहन और नितिन मित्तल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट धर्मशाला में तैनाती दी गई।

  6. विक्रांत कौंडल को सीनियर सिविल जज कुल्लू और संदीप सिंह सिहाग को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा में एसीजेएम शिमला नियुक्त किया गया।

अन्य प्रमुख नियुक्तियां:

  • ज्योति पटियाल को सिविल जज सोलन, दिव्या ज्योति पटियाल को वरिष्ठ सिविल जज सोलन, निखिल अग्रवाल को वरिष्ठ सिविल जज चंबा और हकीकत ढांडा को वरिष्ठ सिविल जज कांगड़ा में नियुक्त किया गया है।

  • न्यायाधीश अक्षी शर्मा को ठियोग से बिलासपुर भेजा गया, जबकि सिविल जज परवीन खडवाल को जेएमएफसी इंदौरा और सिविल जज टीना मल्होत्रा को जेएमएफसी-2 मंडी ट्रांसफर किया गया।

  • कनिका गुप्ता को एसजेएम ठियोग और आभा चौहान, अजय कुमार, आकांक्षा डोगरा और विवेक कायथ को पदोन्नत किया गया।

यह आदेश न्यायपालिका में सुधार और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो राज्य में न्यायिक कार्यों के बेहतर संचालन में सहायक होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool