हिमाचल से जेपी नड्डा, हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, 2 राज्यों से इतने सांसदों को मिली मोदी कैबिनेट में जगह, देखें लिस्ट

नई दिल्ली. रविवार का दिन भारत के लोकतंत्र के नाम रहा. सुबह की शुरुआत ही नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में शामिल होने वाले सांसदों के नामों के सामने आने से हुई. इसके बाद धीरे-धीरे सांसदों के नाम सामने आते रहे औश शाम 7.30 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया. नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद सांसदों ने मंत्रि पद की शपथ लेना शुरू की. हरियाणा से 3 सांसदों को नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है.

इनमें से सबसे पहले नाम शामिल है हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का. मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. तभी से इसका अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्हें मोदी कैबिनेट में मंत्री का पद दिया जा सकता है. इसके बाद उन्हें भाजपा ने करनाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा. यहां से मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को 2 लाख 32 हजार 577 वोटों के अंतर से हराकर जीत भाजपा की झोली में डाली. अब मनोहर लाल खट्टर को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है.

हरियाणा के राव इंद्रजीत सिंह बने केंद्रीय मंत्री

मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा से 2 और सांसदों को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. इनमें से गुड़गांव सीट पर जीत दर्ज करने वाले सांसद राव इंद्रजीत सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. राव इंद्रजीत इस बार लगातार चौथी बार सांसद चुने गए हैं. राव इंद्रजीत सिंह अब तक 6 बार सांसद रह चुके हैं. राव इंद्रजीत ने कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर को मात देकर सांसद का पद जीता है.

वहीं फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा को जीत दिलाने वाले कृष्णपाल गुर्जर को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. कृष्णपाल गुर्जर लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं. साल 1994 में कृष्णपाल ने अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद से ये लगातार जारी है. इससे पहले भी कृष्णपाल गुर्जर हरियाणा की बंसीलाल सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

हिमाचल से जेपी नड्डा बने मंत्री
वहीं हिमाचल से इस बार अनुराग ठाकुर की जगह जेपी नड्डा को मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. जेपी नड्डा इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद को संभाल चुके हैं. बीते सालों में जेपी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. अब इस बार नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जेपी नड्डा को शामिल किया गया है. वहीं मोदी सरकार की पिछली कैबिनेट में मंत्री रहे अनुराग ठाकुर को इस बार मोदी कैबिनेट में नहीं लिया गया है. उनकी जगह जेपी नड्डा को ये जिम्मेदारी संभाली गई है. हालांकि अनुराग ठाकुर भी हमीरपुर लोकसभा सीट से पांचवी बार सांसद चुने गए हैं.

Tags: Jp nadda, Manohar Lal Khattar

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool