हिमाचल में बर्फबारी देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़, 48 घंटे में 3 लाख पहुंचे

हिमाचल में बर्फबारी देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़, 48 घंटे में 3 लाख पहुंचे
शिमला के महासू पीक पहुंचे टूरिस्ट, बर्फ का आनंद उठाते हुए। यह टूरिस्ट प्लेस शिमला से लगभग 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। - Dainik Bhaskar

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए टूरिस्टों का उमड़ा हुआ हुजूम देखा जा रहा है। 24 से 26 दिसंबर के बीच महज 48 घंटों में 81 हजार गाड़ियों में 3 लाख टूरिस्ट हिमाचल पहुंचे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा टूरिस्ट शिमला पहुंचे हैं, जहां 65 हजार गाड़ियों में करीब पौने 2 लाख पर्यटक पहुंचे। दूसरे नंबर पर कुल्लू जिला है, जहां 16 हजार गाड़ियों में लगभग सवा लाख टूरिस्ट आए हैं। ये टूरिस्ट कुल्लू, मनाली और आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी घूम रहे हैं।

हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थल:

  1. शिमला, कुफरी, नारकंडा: यहां के पर्यटक पैरा ग्लाइडिंग, स्नो-बाइक राइडिंग, स्कीइंग, घुड़सवारी, और यॉक की सवारी का आनंद ले रहे हैं। शिमला के महासू पीक से दूरबीन के जरिए हिमाचल से लगते चीन बॉर्डर और बर्फ से ढकी हिमालय रेंज का नजारा भी लिया जा रहा है।

  2. कुल्लू और मनाली: यहां सोलंग नाला और अंजनी महादेव सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग, मोटर बाइकिंग और घुड़सवारी की सुविधा उपलब्ध है। सोलंग नाला मनाली से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित है, और यहां रोपवे भी मौजूद है।

मौसम अलर्ट और सुरक्षा: मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने टूरिस्टों को ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।

टूरिस्टों के लिए मार्गदर्शन:

  1. शिमला-कुफरी और नारकंडा के लिए:

    • चंडीगढ़-शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे-5 से शिमला और इसके आसपास बर्फबारी वाली जगहों तक पहुंच सकते हैं। यहां पर्यटकों के लिए ठहरने और खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

    • शिमला, नारकंडा और कुफरी में होटलों में 1200 रुपए से लेकर 8000 रुपए तक के कमरे मिल रहे हैं।

  2. कुल्लू-मनाली के लिए:

    • चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से कुल्लू और मनाली पहुंच सकते हैं। कुल्लू में सोलंग नाला और अंजनी महादेव प्रमुख स्थल हैं।

    • यहां होटलों में 1200 रुपए से लेकर 4500 रुपए तक के कमरे उपलब्ध हैं। सोलंग नाला से पाथरू तक रोपवे भी मौजूद है, और अटल टनल रोहतांग तक केवल 4X4 व्हीकल जा सकते हैं।

इस बार हिमाचल में बर्फबारी के मौसम में पर्यटन का जो रोमांचक अनुभव है, वह पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय साबित हो रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool