Search
Close this search box.

हिमाचल में जमकर हुई पर्यटकों की कुटाई, अब टूरिस्‍ट आने लगे कम तो होटल वाले बोले- आइये पहाड़ सेफ हैं…

शिमला (कपिल देव) : हिमाचल प्रदेश में आए दिन पर्यटकों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं से प्रदेश के पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है. इससे राज्‍य का होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन चिंतित हो उठा है और उसने पर्यटकों से हिमाचल आने का आग्रह किया है. उसकी तरफ से कहा गया है कि सरकार भी इस मालमे में सजग है और किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है. पर्यटकों के लिए हिमाचल सुरक्षित है.

हिमाचल प्रदेश होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने पर्यटकों से हिमाचल आने की अपील की है और कहा है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है. कुछ शरारती तत्वों के कारण पूरे हिमाचल को बदनाम करना ठीक नहीं है.

बीते दिनों चंबा व प्रदेश के अन्य हिस्सों में हुई पर्यटकों से मारपीट और अन्य घटनाओं का पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है. पर्यटक अब उस संख्या में हिमाचल नहीं आ रहा है, जिस तादाद में 15 जून के बीच पहुंच रहा था. कुछ शरारती तत्वों के कारण पूरे हिमाचल की बदनामी हुई है, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सजग है. पुलिस को भी पर्यटकों को सहयोग देने के आदेश दिए गए हैं.

हिमाचल प्रदेश होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने पर्यटकों से हिमाचल आने की अपील की है और कहा है कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है. कुछ शरारती तत्वों के कारण पूरे हिमाचल को बदनाम करना ठीक नहीं है. हिमाचल प्रदेश में सरकार पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है. घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है. पर्यटक बेफिक्र होकर हिमाचल आए.

शिमला, चंबा और मनाली में इस बार 15 मई के बाद भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं और 15 जुलाई तक पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. उन्होंने बताया की कोरोना ओर प्राकृतिक आपदा के बाद हिमाचल में पर्यटकों की आमद बढ़ी हैं.

इस बीच भाजपा हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भी पंजाब के पर्यटकों के साथ हुई घटनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पंजाब और हिमाचल के बीच खराब हो रहे संबंधों का संज्ञान लेकर एडवाइजरी जारी करने का आग्रह किया है, ताकि दोनों राज्यों के बीच संबंध न बिगड़े.

Tags: Chamba news, Himachal pradesh, Shimla Hotel, Shimla News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool