हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच दिनों से चल रही शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने आगामी 23 दिसंबर को कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। विशेष रूप से लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग ने 23 दिसंबर तक सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि कांगड़ा, चंबा और कुल्लू में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों से कोल्ड-एयर आ रही है, जो मुख्य रूप से मैदानी इलाकों को प्रभावित कर रही है। इन हवाओं का असर पहाड़ी क्षेत्रों पर नहीं पड़ रहा है, जिससे वहां के मुकाबले मैदानी इलाकों में अधिक ठंड महसूस हो रही है।
इसके साथ ही, मौसम विभाग की कोल्ड-वेव चेतावनी के मद्देनजर सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें स्थानीय लोगों और पर्यटकों को गर्म और मोटे कपड़े पहनने, सुबह और शाम ठंड के दौरान बाहर कम निकलने, विटामिन C वाले फल खाने, और बीमार लोगों का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, शरीर पर काले रंग के स्पॉट दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करने की भी सलाह दी गई है।
शीतलहर के चलते प्रदेश का न्यूनतम तापमान औसतन 1.1 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। 24 घंटे में समदो में तापमान 6.5 डिग्री घटकर -6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, वहीं शिमला का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री घटकर 2.5 डिग्री, कल्पा का तापमान 3.9 डिग्री घटकर -3.5 डिग्री और मनाली का तापमान 3 डिग्री घटकर -1.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।