हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद टूरिस्टों की तादाद में इजाफा हो गया है, और पहाड़ों की ओर रुख करने वाले पर्यटकों ने यहां के पर्यटन स्थलों पर रौनक लौटा दी है। कुल्लू, लाहौल स्पीति, और शिमला के टॉप टूरिस्ट पॉइंट्स पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। इन क्षेत्रों में होटल्स में 20-40% तक की छूट भी दी जा रही है।
कुल्लू और लाहौल स्पीति में बर्फबारी का आकर्षण:
कुल्लू के सोलंग नाला और अंजनी महादेव में बर्फबारी के बाद पर्यटक यहां पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, लाहौल स्पीति के कोकसर, रोहतांग टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल, पागल नाला, जिस्पा, और सिस्सू में पर्यटक बर्फ देखने के लिए पहुंच रहे हैं। रोहतांग टनल के कारण यहां की यात्रा अब अधिक सुविधाजनक हो गई है।
शिमला में बर्फबारी और आइस स्केटिंग:
शिमला के कुफरी, महासू पीक और नारकंडा में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिल रही है। हालांकि, इस क्षेत्र में बर्फबारी कम हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। शिमला के लक्कड़ बाजार में स्थित आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का मजा लेने के लिए टूरिस्टों का तांता लगा हुआ है। यह रिंक एशिया का पहला ऐसा रिंक है जहां प्राकृतिक बर्फ जमाई जाती है, और यहाँ की स्केटिंग का इतिहास 124 साल पुराना है।
स्केटिंग रिंक के बारे में:
यह रिंक ब्रिटिश काल से ही अस्तित्व में है और 1920 से यहां आइस स्केटिंग होती रही है। रिंक में सुबह और शाम के समय स्केटिंग करवाई जाती है। इसके लिए आइस स्केटिंग क्लब स्केट्स उपलब्ध कराता है, और इसके लिए 300 रुपए फीस लेनी होती है। अगले तीन महीने तक पर्यटक और स्थानीय लोग यहां स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे।