हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार, शिमला, मनाली और लाहौल स्पीति में पर्यटकों का उमड़ा हुजूम

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार, शिमला, मनाली और लाहौल स्पीति में पर्यटकों का उमड़ा हुजूम
सोलन, शिमला, मंडी की ऊंची पहाड़ियों पर यह सीजन की पहली बर्फबारी है। - Dainik Bhaskar

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 8 दिसंबर की शाम और रात को हुई बर्फबारी ने राज्य को बर्फ से ढक दिया। लाहौल स्पीति में कई इलाकों में 5 से 6 इंच तक बर्फ गिरी, जबकि शिमला, मंडी, सोलन, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर की ऊंची पहाड़ियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई।

शिमला के रिज और मॉल रोड पर पर्यटक कड़ाके की सर्दी में भी मस्ती करते रहे, जबकि मनाली, रोहतांग, सिस्सू और जिस्पाह में देर शाम तक पर्यटक बर्फ में खेलते दिखाई दिए। पूरे लाहौल स्पीति जिला में बर्फ की चादर बिछी हुई है।

किन्नौर के सांगला गांव में बर्फबारी के बाद का खूबसूरत नजारा

शिमला में रिज पर 2 इंच, जाखू और कुफरी में 2-2 इंच, नारकंडा और खड़ापत्थर में 3-3 इंच, रोहतांग में 6 इंच और अटल टनल रोहतांग में 3 इंच बर्फ गिरी।

होटल एसोसिएशन ने भी इस बर्फबारी के बाद आने वाले दिनों में पहाड़ों पर पर्यटकों की बढ़ी संख्या की उम्मीद जताई। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी के बाद पर्यटक ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कर रहे हैं, खासकर शिमला के कुफरी और नारकंडा में बर्फ देखने के लिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool