हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर जारी: शीतलहर और बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस के नीचे चला गया है। इसके साथ ही, विभाग ने 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अनुमान: मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान तीन दिन तक बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान जताया है। 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के ऊपरी और मध्य इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, वहीं 27 दिसंबर को मैदानी इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
शीतलहर का अलर्ट: मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। सोलन और चंबा में भी कोल्ड वेव का असर रह सकता है। इसके साथ ही, लोग घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनने, विटामिन-C वाले फल खाने और विशेष रूप से बीमार व्यक्तियों का ख्याल रखने की सलाह दी गई है।
घने कोहरे का अलर्ट: कोल्ड वेव के बीच मंडी की बल्ह घाटी और बिलासपुर के गोविंद सागर क्षेत्र में 3 दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है, जिससे वाहन चालकों को यात्रा करने में कठिनाई हो सकती है।
10 शहरों का तापमान: मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सूंदर नगर का तापमान -0.1 डिग्री, भुंतर का -2 डिग्री, कल्पा का -3 डिग्री, मनाली का -1.0 डिग्री, कुकुमसेरी का -7.8 डिग्री, रिकांगपिओ का -0.8 डिग्री, सेवभाग का -1.5 डिग्री, समधो का -6.8 डिग्री, ताबो का -14 डिग्री और बजौरा का -1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सभी को मौसम के हिसाब से तैयारी करने की सलाह दी गई है, ताकि इस ठंड से बचाव किया जा सके।