हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी के बाद ऊपरी इलाकों में सड़कों पर कोहरा और बर्फ जमने से बढ़ी यात्रा जोखिम, कई गाड़ियां आपस में टकराईं

हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी के बाद ऊपरी इलाकों में सड़कों पर कोहरा और बर्फ जमने से बढ़ी यात्रा जोखिम, कई गाड़ियां आपस में टकराईं
शिमला के कुफरी में बर्फ से स्किड होने के बाद 360 डिग्री में घूमी बोलेरो कैंपर। सड़क किनारे फिसलने के बाद पहले से खड़ी दूसरी स्कोरपियो गाड़ी - Dainik Bhaskar

हिमाचल प्रदेश में हाल की बर्फबारी के कारण ऊपरी इलाकों की सड़कों पर कोहरा और बर्फ जम गई है, जिससे यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। इस वजह से कई वाहन स्किड हो गए हैं और आपस में टकरा रहे हैं। विशेष रूप से, तेज गति से वाहन चलाना इन खतरनाक सड़कों पर महंगा साबित हो सकता है।

मनाली के सोलंगनाला में बीते बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां पर्यटकों की सात से आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस घटना में कई वाहनों को बड़ा नुकसान हुआ।

कुफरी में भी एक डरावना हादसा हुआ, जब ठियोग से शिमला की तरफ आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी स्किड होकर 360 डिग्री घूमें, जिससे शिमला की दिशा में आ रही दूसरी गाड़ी की दिशा बदल गई। गनीमत यह रही कि किसी दूसरी गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बीते मंगलवार को कुफरी और लंबीधार के बीच एक और हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली से आए 5 टूरिस्ट सवार गाड़ी सड़क के किनारे रुक गई। यदि गाड़ी नीचे गिर जाती, तो यह 300 मीटर गहरी खाई में जा सकती थी।

रोहतांग टनल में भी बर्फबारी के कारण कई गाड़ियां स्किड हो चुकी हैं। हालांकि, दो दिन से अटल टनल रोहतांग में वाहनों की आवाजाही बंद है, लेकिन बीते सोमवार को भी यहां कई गाड़ियां स्किड हो गईं, जिससे 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गईं।

इन्हें देखते हुए पुलिस ने जिलों में बार-बार सावधानी से वाहन चलाने की एडवाइजरी जारी की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool